बड़े लिस्टिंग गेन के लिए Happy Forgings IPO में लगाएं पैसा, अनिल सिंघवी ने बताए पॉजिटिव ट्रिगर्स
बड़े लिस्टिंग गेन के लिए Happy Forgings IPO में लगाएं पैसा, अनिल सिंघवी ने बताए पॉजिटिव ट्रिगर्स
हैप्पी फोर्जिंग की शुरुआत जुलाई 1979 में हुई. यह हैवी फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग में देश की दिग्गज कंपनी है, जोकि हाई प्रीसिजन मशीन्ड कंपोनेंट भी बनाती है.
हैप्पी फोर्जिंग की शुरुआत जुलाई 1979 में हुई. यह हैवी फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग में देश की दिग्गज कंपनी है, जोकि हाई प्रीसिजन मशीन्ड कंपोनेंट भी बनाती है.
प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की बहार है. धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एक से बढ़कर एक IPO खुल रहे. इस कड़ी में ऑटो कपोनेंट सेक्टर की कंपनी Happy Forgings का भी इश्यू 19 दिसंबर से खुल गया है.
प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की बहार है. धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एक से बढ़कर एक IPO खुल रहे. इस कड़ी में ऑटो कपोनेंट सेक्टर की कंपनी Happy Forgings का भी इश्यू 19 दिसंबर से खुल गया है.
फोर्जिंग बनाने वाली कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 1008 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 808-850 रुपए प्रि शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है.
फोर्जिंग बनाने वाली कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 1008 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 808-850 रुपए प्रि शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है.
Happy Forgings ने एंकर बुक के जरिये 302.57 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी IPO पर बुलिश राय दी है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Happy Forgings के इश्यू में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए जरूर पैसा लगाएं. निवेशक IPO में लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश करें. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Happy Forgings के इश्यू में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए जरूर पैसा लगाएं. निवेशक IPO में लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश करें. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं.
मजबू ग्रोथ के लिए रेगुलर कैपेक्स है. फाइनेंशियल ग्रोथ रिकॉर्ड भी शानदार है. सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले इसके मार्जिन भी हाई हैं. साथ ही वैल्युएशंस भी ठीकठाक है.
मजबू ग्रोथ के लिए रेगुलर कैपेक्स है. फाइनेंशियल ग्रोथ रिकॉर्ड भी शानदार है. सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले इसके मार्जिन भी हाई हैं. साथ ही वैल्युएशंस भी ठीकठाक है.
IPL 2024 में आएंगे क्रिकेट के कुछ नए नियम, अब एक ओवर में दो बाउंसर फेंक पाएंगे बॉलर्स!