कौन हैं पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी, जो दाऊद इब्राहिम को जहर देने के दावे के बीच हो रहीं वायरल

पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की खबर के बाद देश में हलचल तेज हो गई है. वहीं इस बीच पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी खूब वायरल हो रही हैं.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर दावा है कि दाऊद को कराची में जहर दिया गया है. पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार आरजू काजमी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

आरजू काजमी ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है. उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

आरजू आगे कहती हैं कि कराची के किसी हॉस्पिटल में उसको रखा गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर गर्दिश कर रही है और ये बात कहां तक सही है, फिलहाल मालूम नहीं है.

इतना ही नहीं वीडियो में आरजू ने कहा कि आप लोग जानते हैं कि अगर कोई भी नाम लेगा या कुछ भी कंफर्म करने की कोशिश करेगा तो फिर उसकी भी शामत आ जाएगी.

आरजू काजमी पाकिस्तान की बेबाक पत्रकार हैं. वो हर वक्त अपनी बातों को बहुत ही बेबाकी से पेश करती हुई नजर आती हैं.

भारत में लांच होगी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक नैनो ईवी कार ! रतन टाटा का सपना होगा साकार