INS vs SA: दक्षिण अफ्रीका में भारत की पांचवीं टेस्ट जीत, केपटाउन में टीम इंडिया ने बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी, जिसके बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम हुए.

भारत को मुकाबला जिताने में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया. भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट करीब डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया. गेंदों के लिहाज से यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा.

गेंदों के लिहाज से सबसे जल्दी खत्म होने वाला टेस्ट

– 642 गेंद - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2024 – 656 गेंद - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932 – 672 गेंद - वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935 – 788 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888 – 792 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888.

दक्षिण अफ्रीका में भारत की पांचवीं टेस्ट जीत, केपटाउन में पहली

टीम इंडिया केपटाउन में टेस्ट जीत जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी.

– 123 रन से - जोहान्सबर्ग, 2006 – 87 रन से - डरबन, 2010 – 63 रन से - जोहान्सबर्ग, 2018 – 113 रन से - सेंचुरियन, 2021 – 7 विकेट से - केपटाउन, 2024

Realme 11 5G Review: बजट 5G फोन में दमदार कैमरा, क्या खरीदने में होगी समझदारी? ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें