IPL 2024 नीलामी: शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 करोड़ रुपये ने खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था।

वह पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेले थे।शार्दुल KKR के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), पुणे सुपर जायंट्स (RPS) और CSK की ओर से भी खेल चुके हैं।

IPL 2023 में KKR से खेलते हुए ठाकुर ने 31.43 की औसत और 10.48 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 7 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में कुल 113 रन बनाए थे।

अपने IPL करियर में उन्होंने 28.76 की औसत और 9.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 89 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।बल्लेबाजी में उन्होंने 140.20 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए थे।

शार्दुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 25 मैचों में 23.39 की औसत और 9.15 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।

अपने टी-20 करियर पर अब तक उन्होंने 150 मैच खेले हैं, जिसमें 25.95 की औसत और 8.76 की इकॉनमी रेट से कुल 169 विकेट लिए हैं।बल्लेबाजी में उन्होंने 416 रन बनाए हैं।

स्टीव स्मिथ, मनीष पांडे और करुण नायर नहीं बिके, देखें अब तक अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों की लिस्ट