Kawasaki Ninja ZX-6R : नए अवतार में कहर बरसाने के लिए तैयार, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ
कावासाकी के 40 सालगिरह के मौके पर कावासाकी कंपनी ने बाइक इंडिया वीक में अपनी नई एडिशन की बाइक Kawasaki Ninja ZX-6R को पेश किया है
कावासाकी के 40 सालगिरह के मौके पर कावासाकी कंपनी ने बाइक इंडिया वीक में अपनी नई एडिशन की बाइक Kawasaki Ninja ZX-6R को पेश किया है
यह बाइक एक सपोर्ट और रेसिंग बाइक के रूप में देखने मिलने वाली है. और इस बाइक में एक दमदार 636cc का इंजन देखने मिलाने वाला है
बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस भाई की कीमत 12 लाख तक उम्मीद की जा रही है | इस बाइक को और पावरफुल बनने के लिए चार सिलेंडर का इंजन का इस्तेमाल किया गया है
कावासाकी कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दि है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक 2024 से 2025 के बीच में लांच होने की उम्मीद की जा रही है
Kawasaki Ninja ZX-6R यह एक बेहतरीन लुक में आने वाली शानदार बाइक है | इस बाइक के लेटेस्ट खूबियां में अब इसमें आपको न्यू एलईडी हेडलाइट, टर्न सिंगल इंडिकेटर, बाइक को यूनिक बनाने के लिए नए-नए रंग और कावासाकी के लोगो को अलग-अलग जगह लगाया गया है
Kawasaki Ninja ZX-6R को पावर देने के लिए 636cc चार सिलेंडर का दमदार इंजन देखने मिलता है, जो कि सिर्फ रेसिंग बाइक में दिया जाता है
नई एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और बस इतनी कीमत पर