अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स

हमारे देश भारत में यदि किसी के पास कुछ खरीदने के लिए पैसा न हो तो वो BNPL यानि Buy Now Pay Later की सुविधा का इस्तमाल करता हैं जिसके तहत लोगो को फ्रिज, मोबाइल, घर आदि चीजे खरीदने के लिए लोन पर पैसे मिल जाते हैं।

अब आप अपनी या किसी ओर की शादी के लिए भी लोन ले सकते हैं और शादी करने के बाद पैसों को EMI में चुका सकते हैं। Fintech कंपनी Sankash ने भारतीय के लिए MNPL यानी Marry Now Pay Later Scheme की सुविधा शुरू की हैं जिसके तहत अब आपको शादी करने के लिए लोन मिल जायेगा।

Travel Fintech कंपनी Sankash ने Radisson Hotels के साथ Partnership करके MNPL यानी Marry Now Pay Later की सुविधा शुरू की हैं, जिसके तहत उन सभी लोगो को शादी के लिए लोन प्रदान करवाया जायेगा जिनके पास शादी करने के लिए पैसे नहीं हैं या जो लोग धूम धाम से शादी करना चाहते हैं पर उनके पास कुछ पैसों की कमी आ रही हैं।

Marry Now Pay Later Scheme के तहत कोई भी व्यक्ति 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकता हैं, जिसे चुकाने के लिए आपको 12 महीनो का समय दिया जायेगा। जिसे आपको EMIs में चुकाना होगा, साथ ही में यदि आप इस स्कीम के तहत लोन लेते हैं तो पहले छे महीने तक आपको अपने लोन पर कोई भी ब्याज कंपनी को नही देना हैं।

फिनटेक कंपनी Sankash ने इस समय इस सुविधा के लिए केवल Radissons Hotels के साथ ही साझेदारी की हुई हैं। इसलिए यदि आपको Marry Now Pay Later Scheme का फायदा उठाना हैं तो आपको अपनी शादी Radisson Hotel में ही करनी होगी, इसके आलावा अन्य किसी जगह पर आप इस सुविधा के साथ अपनी शादी नही कर सकते हैं।

Marry Now Pay Later सुविधा की फैसिलिटी इस समय दिल्ली, गुड़गांव, मध्य प्रदेश और राजस्थान के Radisson Hotels में शुरू हो गई हैं। Fintech कंपनी का कहना हैं की आने वाले समय में ये इस सुविधा को पूरे देश में लाना चाहते हैं ताकि सभी लोगो को शादी के लिए लोन दिया जा सके।

आप SanKash कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले Marry Now Pay Later Scheme का इस्तमाल करते हैं तो ये कंपनी अपनी तरफ से रेडिसन होटल को आपकी शादी के लिए पैसे चुका देती हैं, जिन पैसों को आपको EMIs में SanKash कंपनी को हर महीने चुकाना होता हैं।

भारत में इस समय ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्होंने Marry Now Pay Later Scheme का इस्तमाल किया हैं, और अपनी शादी के लिए उन्होंने लोन भी लिया हैं। SanKash कंपनी के फाउंडर का कहना हैं कि उनकी कंपनी का गोल 100 करोड़ रूपए का फंड लोगो को उनकी शादी के लिए प्रदान करना हैं।

फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें