Samsung के इन यूजर्स को सरकार ने किया अलर्ट, मंडरा रहा हैकिंग का खतरा

सरकार ने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को एक वॉर्निंग दी है. सरकार ने हैकिंग से बचने के लिए डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और फर्मवेयर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है.

भारत सरकार ने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है. सरकार ने यूजर्स के एडिशनल सिक्योरिटी की वजह से फोन को तत्काल अपडेट करने की सलाह दी है.

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) की सिक्योरिटी एडवाइस में लाखों सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के फोन की खामियों का जिक्र किया गया है. इन स्मार्टफोन में नए और पुराने दोनों तरह के फोन शामिल हैं.

13 दिसंबर को जारी सिक्योरिटी वॉर्निंग में इसे बड़ा खतरा बताया गया है. सरकार ने कहा है कि सैमसंग यूजर्स अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम या फर्मवेयर को तुरंत अपडेट कर लें.

सीईआरटी ने अपनी एडवाइजरी में कहा है, 'सैमसंग प्रोडक्स्टस में कई कमजोरियां बताई गई हैं. अटैकर्स के लिए लागू सिक्योरिटी बैन को बायपास करने, संवेदनशील जानकारी में सेंधमारी और मनचाहे कोड का एक्सेस, सब प्रभावित हो सकता है.'

कम्प्यूटर इमरजेंसी रिपॉन्स टीम ऑफ इंडिया का यह अलर्ट सैमसंग स्मार्टफोन के उन यूजर्स के लिए है, जिनका फोन अभी एंड्रॉयड 11, 12, 13 या 14 वर्जन पर चल रहा है.

एंड्रॉयड 11, 12, 13, 14 पर चल रहे सैमसंग के फोन में कुछ दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है. साइबर अटैकर्स आपके फोन को आसानी से निशाना बना सकते हैं.

मार्केट में लॉन्च हो चुका है Lava का तगड़ा स्मार्टफोन, मचा रहा है तबाही देखें फीचर्स