नई एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और बस इतनी कीमत पर
नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइको की पेशकश हो रही है उनमें से ही एक टीवीएस मोटर ने इंडिया में नई ब्लू एडिशन की TVS Apache RTR 160 4V ड्यूल चैनल एबीएस नई edition के साथ लांच कर दी है |
अपाचे का यह मॉडल 160 सीसी के सिंगल सिलेंडर पर बेस है. और यह बाइक नई ब्लू कलर के साथ देखने मिलती है
इस बाइक की कीमत लगभग 1.48 ऑन रोड कीमत बताई जा रही है | इस गाड़ी का कुल वजन 144 kg किलोग्राम है | यह बाइक एक वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
इस बाइक को आप सबसे कम EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं | जिसमें 14000 हजार की डाउन पेमेंट करके 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं इस किस्त में 4,194 की महीने की किस्त भरनी पड़ेगी
इस बाइक के लेटेस्ट खूबियां में अब इसमें आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर, फूल एलइडी लाइटिंग, को सुसर्जित किया गया है। और एलइडी हेडलैंप के साथ डीआरएल लाइटिंग और पोजीशन फंक्शन दिए गए हैं
इस बाइक के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बहुत से अन्य फीचर देखने मिलते हैं, जैसे की तीन से चार इंच की डिस्प्ले, रीडिंग मोड्स,स्पोर्ट,रेनिंग,अर्बन जैसे स्पॉट मोड,एलइडी हेडलैंप,एलईडी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,मोबाइल फोन कनेक्टिविटी
टीवीएस अपाचे आरटीआर को पावर देने के लिए 159cc का SI, 4 stroke, Oil cooled आता है | एक पावरफुल इंजन देखने मिलता है जो की सबसे हाईएस्ट पावर स्पोर्ट मोड पर 12.91 kW @ 9250 rpm की पावर निकाल करके देता है
नए साल पर टॉप फ़ीचर्स से लैस, लांच हो रहे ये Bikes!