12 GB रैम के साथ आने वाला है Vivo का ये तगड़ा स्मार्टफोन, देखें खूबियां

वीवो स्मार्टफोन कंपनी जल्द लेकर आने वाला है। X सीरीज का नया स्मार्टफोन ये फोन कुल 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का पहला वेरिएंट Vivo X100 और दूसरा Vivo X100 Pro होगा।

इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। जिसके बाद वीवो ने ये खुलासा किया है। अपने इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर देगा।

Vivo के इस फोन कैमरा काफी तगड़ा लेवल का दिया गया है। Vivo X100 Pro 5G का कैमरा DSLR को कड़ी टक्कर देता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का टेलिफोटो कैमरा 4.3x डिजिटल जूम के साथ मिल जायेगा।

Vivo कंपनी के इस आने वाले फोन Vivo X100 Pro 5G में डिस्पले क्वालिटी भी काफी बवाल मिल रहा है। इस फोन में 6.78 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1260×2800 और पिक्सल डेंसिटी (453 PPI) है।

Vivo X100 Pro 5G में 5400 mAh का बड़ा बैटरी उपलब्ध है। साथ में 100W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ मिल जायेगा। इस मोबाइल को 0% से 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 35 मिनट तक का समय लगता है।

Vivo X100 Pro 5G को कंपनी ने अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है। लेकिन वीवो कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने के लिए जुटी हुई है। टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का मानना है। की इस फोन को कंपनी 14 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है।

हालांकि चीन में इस फोन के पहले वेरिएंट Vivo X100 का कीमत लगभग 3,999 Yuan और Vivo X100 Pro का 4,999 Yuan में लॉन्च किया गया है। इन कीमतों के अनुसार दोनों फोन का कीमत भारत में 45,000 रुपए से लेकर 57,000 रुपए तक हो सकता है।

जल्द लॉन्च होगा, 64 MP कैमरे के साथ ये बवाल लुक वाला फोन