20 साल की काशवी गौतम ने रचा इतिहास, गुजरात की टीम ने इतनी कीमत में खरीदा
इस साल महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में भारत की 20 साल की युवा खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है।
बता दें कि गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने ऑक्शन में गौतम काश्वी पर बेस प्राइस से 20 गुना अधिक बोली लगाई है।इसी के साथ लीग में काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) अब सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन चुकी हैं।
काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) का बेस प्राइस 10,000,00 रुपये था, हालांकि गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने उनपर 2 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई है। अब वह इस लीग की टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं।
इसके अलावा काशवी अब भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी अधिक सैलरी पाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।बता दें कि उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेला नहीं है।
काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) का जन्म साल 2003 में चंडीगढ़ में हुआ था। वह भारत की दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं।
काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही सिर्फ 16 साल की आयु में उन्होंने चंडीगढ़ के लिए खेलकर 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।