WPL 2024 Auction: इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऑक्शन इतिहास की बनी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी

kashvi gautam wpl auction 2024

Who is Kashvee Gautam: इस साल महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में भारत की 20 साल की युवा खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने ऑक्शन में गौतम काश्वी पर बेस प्राइस से 20 गुना अधिक बोली लगाई है।

इसी के साथ लीग में काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) अब सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन चुकी हैं। उन्होंने अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि, इस युवा खिलाड़ी ने India A और India Under 19 में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है।

गुजरात के दिग्गजों ने बना दिया करोड़पति

बता दें कि काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) का बेस प्राइस 10,000,00 रुपये था, हालांकि गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने उनपर 2 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई है। अब वह इस लीग की टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा काशवी अब भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी अधिक सैलरी पाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

बता दें कि उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेला नहीं है। अब देखना यह है कि India A के लिए तो उन्होंने कमाल कर दिया था, लेकिन क्या वह अब महिला आईपीएल में क्या कमाल कर पाती हैं।

आखिर कौन हैं काश्वी गौतम? (Who is Kashvee Gautam?)

kashvi gautam

काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) का जन्म साल 2003 में चंडीगढ़ में हुआ था। वह भारत की दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं। वह अभी तक भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाई हैं। लेकिन काश्वी ने इंडिया A और इससे पहले विमेन टी-20 चैलेंज में धमाल मचा दिया था।

काश्वी ने अभी कुछ समय पहले ही इंग्लैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए दो मैचों में लगभग 7 की इकोनॉमी से तीन विकेट लिए थे। इस वक्त वे इंटरनेशनल टीम में नहीं हैं, पर महिला प्रीमियर लीग का मंच उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर अपना कौशल दिखाने का मौका जरूर देगा।

16 साल की आयु में लिए 10 विकेट

काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही सिर्फ 16 साल की आयु में उन्होंने चंडीगढ़ के लिए खेलकर 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था। काश्वी ने यह रिकॉर्ड Under-9 वनडे ट्रॉफी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हासिल की थी।

इस रिकॉर्ड से पहले उन्होंने मैच में 7 विकेट लेने का कारनामा भी किया था। काश्वी गौतम  डोमेस्टिक लेवल पर भी खतरनाक गेंदबाज रही हैं।

Read More

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स