प्रयागराज का पुराना नाम इलाहाबाद है. इस आर्टिकल में इलाहाबाद पर शायरी स्टेटस दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें
बनारस के बाद प्रयागराज भारत का सबसे पुराना शहर है भारत के प्राचीन शहरो मे से एक है प्रयागराज का एक अद्भुत और विशाल इतिहास है, यहां पर अनेक ऐसी चीजे है जो बेहद खूबसूरत ओर मन को लूभाती है | प्रयागराज की धरती पर ऐसी अनेक चीजें देखने को मिलेंगी जो सिर्फ यही पाए जाती है और कहीं नही , यहां तक कि महर्षि वेद व्यास जी ने शिव पुराण भी यही लिखी थी |
Table of Contents
Allahabad Shayari
धर्म की नगरी इलाहाबाद है,
यहाँ खुदा भी सुनता फ़रियाद है.
इलाहबाद जब भी मैं आता हूँ,
खुद में एक विद्यार्थी को पाता हूँ.
इलाहबाद की गलियों में मैंने अपने जीवन को संवारा है,
बड़े दिन से जमे हो तुम वहाँ, क्या हाल तुम्हारा है.
Allahabad Status in Hindi
चलो जाज्मी था मेरा तेरे शहर इलाहाबाद आना,
कुछ सीखा हो या ना सीखा हो पर संभलना जरूर सीख लिया.
सुगन्धित इत्र और इलाहाबादी मित्र
बड़े किस्मत वालों को ही मिलते है.
चलते फिरते हुए महताब दिखाएँगे तुम्हें,
हमसे मिलना कभी ‘इलाहबाद’ दिखायेंगे तुम्हें.
Allahabad Shayari in Hindi
जहाँ पर गीत-गजलें साथ में सब को सुनाई दे,
इलाहाबाद मजहब से परे मुझको दिखाई दे.
शरद में ठिठुरा हुआ मौसम लगा होने गुलाबी,
हो गया अपना इलाहबाद पेरिस, अबू धाबी.
जय कृष्ण राय तुषार
मजहब की लड़ाई से जो आबाद है,
वो भाईचारे का शहर इलाहबाद है.
Allahabad Status
वो प्रयागराज सी बदल तो गई मगर,
उसके दिल में मैं इलाहबाद सा रह गया हूँ.
मैं प्राचीन इलाहबाद सा,
तुम प्रयागराज सी नवीन प्रिये,
मुश्किल है अपना संगम प्रिये.
हम इलाहबाद के वासी है,
बदला नहीं लेते, बदल जाते है.
मैं तेरे प्यार में इस तरह बर्बाद हो जाऊं,
तुम प्रयाग राज हो जाना मैं इलाहाबाद हो जाऊं.
तुम प्रयागराज सी नवीन प्रिये,
मैं इलाहाबाद सा पुराना,
प्रेम अगर थोड़ा भी हो
तो वक़्त निकालकर कमरे पर आना.
इलाहाबाद स्टेटस
लक्ष्य को पाने के जलती आग रखता हूँ,
मन में इलाहाबद और दिल में प्रयाग रखता हूँ.
आसान नहीं है किसी के इश्क़ में यूं खो जाना,
खुद को मिटाकर, इलाहाबाद से प्रयागराज हो जाना.
Read More Articles –
- 11 शेयर मार्केट के Advance Tips बने शेयर मार्केट में Expert
- Demat Account Kaise Khole? | डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया 2022
- Mutual फण्ड क्या होता है – What is Mutual Fund in Hindi ?
- What is Share Market in Hindi – शेयर बाज़ार क्या है?
- Upstox से पैसे कैसे कमाए? | Upstox से पैसे कमाने के तरीके 2022
- Groww App क्या है, Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022?