Animal Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का बुखार सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल (Bobby Deol) के खूंखार अवतार को देखने के लिए लोग पागल हो रहे हैं। इस फिल्म को देखने के लिए भी छठे दिन भी सिनेमाघरों में खूब भीड़ उमड़ रही है।
फिल्म के वीकेंड के बाद अब वर्किंग डेज पर भी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। यही वजह है कि एनिमल पर लगातार नोटों की बारिश हो रही है। तो चलिए जानते हैं कि ‘एनिमल’ ने रिलीज के छठवें दिन दुनिया भर में कितना कलेक्शन कर लिया है (Animal Box Office Collection Day 6)।
6 दिनों में की 500 करोड़ रुपए की कमाई
आपको बता दें कि Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna और Bobby Deol की फिल्म Animal हर दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही है। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, दूसरे वीकेंड में भी यह फिल्म तूफानी कमाई करती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि बुधवार को फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन (Animal Box Office Collection) 30.00 करोड़ रुपए रहा है। यानि कि रिलीज के 6 दिनों के अंदर इस फिल्म ने 312.96 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 6 दिनों में 500 करोड़ रुपए की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
अगर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन देखें तो (Animal Box Office Collection) इस फिल्म ने भारत में 63 करोड़ रुपए की कमाई की थी और दुनिया भर में 116 करोड़ का करोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर में 124 करोड़ रुपये का करोबार किया था।
तीसरे दिन इस फिल्म ने दुनिया भर में 71 करोड़ कमाए थे। वहीं, चौथे दिन फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 43 करोड़ रही और पांचवें दिन फिल्म ने दुनिया भर में 38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Also Read – कौन हैं Orry?
तोड़ दिया जवान और पठान का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि फिल्म एनिमल ने छह दिन में किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान ने रिलीज के छठवें दिन 25.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, जवान ने 24 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन, इस मामले में एनिमल सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को नहीं पछाड़ पाई। रिलीज के छठवें दिन गदर 2 ने 32.37 करोड़ की कमाई की थी।
शुरु हुई एनिमल के सीक्वल की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Animal के मेकर्स अब इसका सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यहां तक कि फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) तो एनिमल का सीक्वल (Animal Sequel) बनाने के लिए काम भी शुरू कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 3 घंटे 21 मिनट लंबी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितने रिकॉर्ड्स अपने नाम करने में कामयाब होती है। बता दें कि इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रूपये है।