बन्द कमरे में रहते हुये हमे यह लगता है कि कोरोना जा खतरा टल चुका है परंतु यह अभी उतना भी सत्य नही है जितना हम समझ रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस लगातार नये नये रुप में सामने आ रहा है।
अभी हॉल ही कि जांच में विदेशों में पाये गये कोरोना के नये वैरियेंट की खबर के बाद भारत सरकार अलर्ट पर है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने सघन तलाशी के निर्देश निर्गत किये हैं।
वैक्सीन को भी दे सकता है मात…
सूचना है कि कोरोना का जो नया रूप सामने आया है वह पहले से बहुत ज्यादा खतरनाक है और यह वैक्सीन को भी मात दे सकता है।
B.1.1529 नामक यह वैरियेंट अत्यंत भयावह रूप में सामने आया है अतः सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है और सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन तलाशी लेने तथा किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये हैं।
इन देशों में मिले लक्षण…
यूँ तो कोरोना पूरी दुनिया मे किसी न किसी रूप में व्याप्त है लेकिन B.1.1529 नामक वैरियेंट के लक्षण अभी कुछ ही देशों में देखने को मिले है इसीलिये यह कहा जा रहा है कि आवश्यक सावधानी बरत कर हम इसके प्रसार को रोंक सकते हैं।
मुख्यरूप से यह वायरस दक्षिण अफ्रीका,होगकोंग आदि देशों में देखने को मिला है अतः निर्देश है कि इन देशों के यात्रियों की सघन जांच की जाये।