Hyundai Creta Facelift Booking: Hyundai की सबसे फेमस SUV Creta का फेसलिफ्ट अवतार 16 जनवरी को भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। बता दें कि 2024 Creta Facelift मॉडल के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस कार को 25,000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं।
यदि आप भी 2024 Hyundai Creta Facelift मॉडल को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। 2024 Hyundai Creta Facelift की बुकिंग करने के लिए आपको या तो अपने पास के कार डीलर से कॉन्टेक्ट करना पड़ेगा या फिर आप हुंडई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी नई क्रेटा की बुकिंग कर सकते हैं।
Table of Contents
2024 Hyundai Creta Facelift Details
हुंडई की नई क्रेटा को कुल सात वेरिएंट्स E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX (O) में बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कार को आप 6 मोनो-टोन कलर ऑप्शन्स और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने हुंडई की नई क्रेटा के कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है, तस्वीरों में इस कार का फ्रंट, रियर और कार का इंटीरियर डिजाइन दिखाई दे रहा है।
मौजूदा मॉडल के कंपेरिजन में नई क्रेटा के फ्रंट डिजाइन को बहुत अपडेट किया गया है। हुंडई की नई क्रेटा में आपको बड़ी और पहले की तुलना में ज्यादा बेहतरीन फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही इस मॉडल में हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट को भी मॉडिफाई किया गया है।
बता दें कि कार के आउटर डिजाइन के साथ ही आपको कार के इंटीरियर में भी बहुत से अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। 2024 Hyundai Creta Facelift में आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और बड़ी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर डिस्प्ले मिलने वाली है। यह कार 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ लॉन्च की जा सकती है।
2024 Hyundai Creta Facelift Engine Details
हुंडई की नई क्रेटा को नए और स्पोर्टी 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्डGDi पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 2024 Hyundai Creta Facelift को तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स और चार अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसे करा सकते हैं Hyundai Creta Facelift Booking
यदि आप भी 2024 Hyundai Creta Facelift मॉडल को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। 2024 Hyundai Creta Facelift की बुकिंग करने के लिए आपको या तो अपने पास के कार डीलर से कॉन्टेक्ट करना पड़ेगा या फिर आप हुंडई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी नई क्रेटा की बुकिंग कर सकते हैं।
Hyundai Creta Facelift Price
आपको बता दें कि हुंडई की इस नई क्रेटा की टक्कर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और आगामी टाटा कर्व के साथ होने वाली है। 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक कि कीमत के बीच लॉन्च की जा सकती है।
Bajaj Pulsar 1000F Launch Date in India: खरीदने से पहले जाने इस बाइक के फायदे और नुकसान