रेस्क्यू कर निकाले गये 60 बच्चे,एक आतंकवादी ढेर…
जम्मू कश्मीर से मिल रही सूचना के मुताबिक आतंकवादियों के बीच फंस गये लगभग 60 बच्चों को सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया है तो वहीं एक आतंकवादी को भी इस ऑपरेशन के दौरान मौत के घाट उतार दिया गया।
ताजा जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र के अंतर्गत अशमंजी इलाके में हुई मुठभेड़ में हिजबुल का एक आतंकवादी ढेर हो गया। सुकून की बात यह है, कि इस दौरान इलाके में फंसे लगभग 60 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है,सुरक्षा बलों के लिये यह एक बड़ी कामयाबी है और हर तरफ इसकी प्रशंसा हो रही है।
गुप्त सूत्रों से मिली थी ख़बर….
आपको बता दें कि सेना को कुलगाम में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन शुरू किया था। पहले तो सेना ने आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की थी परंतु अपील न मानने पर सेना ने गोलीबारी की और एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया ,इसी बीच बच्चों के फंसे होने की सूचना भी मिली और सेना ने उन्हें भी सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है, कि अभी कुलगाम में और भी आतंकियों के छुपे होने की पुष्टि हुई है।
सेना ने जारी किया वीडियो…
बच्चों के रेस्क्यू के बाद सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे स्पष्ट तौर पर बच्चों को पुलिस वैन से बाहर निकलते देखा जा सकता है। यह वही बच्चे हैं जिन्हें ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित बाहर निकाला गया था।