Kawasaki W175: कावासाकी की मिड सेगमेंट की एक शानदार मोटरसाइकिल है W175। आज यानी कि 8 दिसंबर को कंपनी इस बाइक का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। Kawasaki W175 में आपको एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर के साथ दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक भी दिए जाएंगे। बता दें कि अभी बाजार में मौजूद Kawasaki W175 की शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Kawasaki W175 का मुकाबला Bajaj Avenger Cruise 220 और Enfield Hunter 350 जैसी बाईकों के साथ होगा।
Table of Contents
Kawasaki W175 का इंजन
इस बाइक में पावर देने के लिए 177 cc bs 6-2.0 Air-cooled, 4-stroke Single Cylinder इंजन दिया गया है। इस इंजन को 13 PS के साथ torque of 13.2 Nm की पावर निकाल करके देता है। Kawasaki का यह इंजन बहुत दमदार है, जो कि राइडिंग बाइक में आता है। इंजन को मिलाकर इस बाइक का वजन 135 kg का है।
Kawasaki W175 की कीमत
भारतीय बाजार में यह बाइकमोटरसाइकिल की कीमत लगभग 1,69,418 रुपए ऑन रोड रखी गई है। बता दें कि आप इस बाइक को सबसे कम EMI पर खरीद सकते हैं। इसमें आप 8,471 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीना की इनस्टॉलमेंट करवा सकते हैं। इस इनस्टॉलमेंट में आपको 10% इंटरेस्ट के साथ हर महीने 5,812 रुपए जमा करने पड़ेंगे। इस इनस्टॉलमेंट में कुल बैंक अमाउंट लोन 2,17,703 रुपए का होगा।
Read more : Hyundai Creta Facelift: भौकाल लुक के साथ लॉन्च को तैयार, एडवांस और सुरक्षा के साथ!
W175 के फीचर
यह बाइक में कई फीचर दिए गए हैं। जैसे कि इसकी डिस्प्ले में डिजिटल स्पीडोमीटर, सिंगल चैनल, डिजिटल ओडोमीटर, टेक्नोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर इस बाइक में दिए गए हैं। इस बाइक में सिंगल सीट दी गई है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Kawasaki W175 Suspension और Brake
इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं, एक आगे की तरफ और जिससे 30 mm टेलीस्कोपिक लोक सस्पेंशन मिलता है और दूसरा पीछे की तरफ, जिससे हाइड्रोलिक ड्यूल रेटिंग स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है।
W175 की स्पीड और माइलेज
आपको बता दें कि Kawasaki W175 बाइक की टॉप स्पीड 110 Kmph की है। साथ ही यह बाइक 12लीटर की टंकी के साथ 45.0 kmpl का माइलेज देती है।