Sabse Sasti EV Scooter: 21 हजार में खरीदे इलेक्ट्रिक स्कूटर!

Sabse Sasti EV Scooter: जब से भारत में इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर introduce हुआ है तभी से भारत के लोगों में इसका क्प्रचलन बहुत ही तेजी से फैल रहा है और हर भारतीय चाहता है कि उसके पास एक बैट्री से चलने वाली गाड़ी हो क्योंकि इन गाड़ियों की रनिंग कास्ट बील्कुल ही कम है या कहे की शून्य के करीब है जो भारत जैसे विकाशसील देश के लोगो जिनके पास खर्च करने के लिए जेब में पैसे कम रहते है के लिए काफी आकर्षक है | लेकिन इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक खामिया है और वो कि इनका प्राम्भिक खर्च काफी ज्यादा होता है अगर हम एक अच्छी सी इलेक्ट्रिक स्कूटर purchase करना चाहे तो वह हमें बाजार में लगभग एक लाख के ऊपर की ही मिलेगी जो एक भारतीय मिडिल क्लास family के लिए आसन नहीं है अत: हम आपको एक ऐसे ही स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जिसे भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा रहा है तो आइए हम इसके बारे में समझते है, बस आप हमारे साथ बने रहे !

sabse-sasti-ev-scooter

ये है भारत की सबसे सस्ती स्कूटर (Sabse Sasti EV Scooter)

आज हम आपको जिस कम्पनी के बारे में बताने जा रहे है वह कोई प्रतिस्थापित भारतीय कम्पनी नहीं है बल्कि यह एक किसी विशेष क्षेत्र में सिमित कम्पनी है जिसके बारे में हम भारतियों को ज्यादा पता नहीं है,बल्कि यह अभी छोटी-मोटी इंडस्ट्री है जो छोटे-मोटे लेवल पर गाड़ियां बना रही है। हम आपको बता दें कि आप इस इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ी को मात्र ₹21000 में खरीद पाएंगे, जिसके ऊपर आपको एक साल की वारंटी भी मिलेगी। 

अगर आप इस बाइक को purchase करना चाहते है तो आप एक सिंगल ग्राहक के रूप में इसको purchase नही कर सकते बल्कि अगर आप एक रिटेलर के तौर पर जाकर बड़ी मात्रा में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी से उठा सकते है और मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा सकते है |

सबसे सस्ती स्कूटर बेचने वाले इस कम्पनी का पता 

हम आपको पहले ही बता चुके है कि यह कम्पनी आपको यह गाड़ी मात्र 2100 हजार रूपये में दे रही है और यह गाड़ी आपको केवल होलेसेल में ही मिलेगी अत: आप होलसेलर है या बनाना चाहते है तो आप इस स्कूटर को माँगा सकते है |  पर इस कम्पनी का पता तो हमने आपको बताया ही नहीं तो आइये इस कम्पनी के एड्रेस के बारे में हम आपको बताते है जिससे की आप भी इस बाइक को purchase कर सके – 

  • Address- Baba marketing Plot no 4/b, 33 futa road sarpanch chowk kaili ballabgarh faridabad Haryana.
  • Baba Marketing Mobile No.- 9599790799,9958571353

 हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पोस्ट में बाबा मार्केटिंग प्लॉट नंबर 4B, 33 फुटा रोड, सरपंच चौक, कैली, लालगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा, एड्रेस के तौर पर दिया गया है, जहां से आपको अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पड़ेगा।

हमें पूरा भरोसा है की आप इस स्कूटर जरुर खरीदना चाहेगे क्योकि यह मार्केट में स्थित अन्य कम्पनियों की तुलना में बहोत ही ज्यादा सस्ती है और इसमें एक वर्ष की वारंटी भी आपको दिया जा रहा है | 

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Cityprayagraj.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें। 

Read More:  Deepinder Goyal Car Collection: Zomato के फाउंडर हैं इन Luxury गाड़ियों के मालिक, देखे पूरा कलेक्शन!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स