यह खबर प्रयागराज से निकलकर सामने आ रही है जहां भी गत महीने असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव पर एक युवती ने रेप करने का आरोप लगाया था उसी केस में मदन यादव से पूछताछ के बाद पुलिस ने पूर्व हां डियर स्पेक्टर बृजेश यादव पूर्व सर्विलांस प्रभारी संजय यादव व हेड कॉन्स्टेबल पन्ना यादव को इस मुकदमे में वंचित कर दिया है बता दे तीनों ही पहले से निलंबित चल रहे हैं।
थाने में लाकर बदल दिया था स्कूटी का नंबर
आपको बता दें कि टू कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मदन यादव की हेड कांस्टेबल पन्ना यादव से पुराना संबंध है जब रेप केस के मामले में 22 सितंबर 2021 कोर्ट में सुनवाई थी तभी रेप पीड़िता गवाह के साथ स्कूटी से कचहरी गई थी वही मदन भी अपने साथी के साथ पहुंचा और पन्ना यादव को गवाह की पहचान कराई |
इसके बाद सर्विलांस प्रभारी की टीम ने गोवा को उसकी स्कूटी के साथ पकड़ लिया तथा कर्नलगंज थाने में ले आए और हंडिया पुलिस के हवाले कर दिया इसी दौरान पन्ना यादव ने स्कूटी का एक नंबर मिटा दिया और स्कूटी का फर्जी नंबर है थाने में दर्ज कराया इसके बाद गवाह को फर्जी गैंग रेप केस में जेल भेज दिया गया था।
असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव ने शिव पटेल की मदद से दर्ज कराया था फर्जी मुकदमा
आपको बता दें कि फूलपुर की महिला ने बयान दिया था कि ढाई हजार रुपए लेकर उसने गवाह के खिलाफ केस दर्ज कराया दूसरी ओर हंडिया थाने में गैंगरेप का केस दर्ज कराने वाली महिला को ₹5000 मिला था तो वहीं दूसरे मुकदमे में विवाद होने पर दोनों पक्ष जार्जटाउन थाने पहुंचे थे फिलहाल आगे आरोपियों पर गाज गिरनी तय है।