यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों घटित हुई थी जहां फाइटर प्लेन मिराज का पहिया चोरी हो गया था जो कि अब बरामद कर लिया चोरों के मुताबिक उन्हें नहीं पता था कि यह पहिया मिराज फाइटर का था।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने की पुष्टि
आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बयान जारी कर चोरी हुए टायर के मिलने की पोस्ट की गई है बयान में कहा गया है कि बीकेटी एयर फोर्स स्टेशन पर जिस टायर को दो युवकों ने अधिकारियों को सौंप दिया है टायर शहीद पथ के किनारे से चोरी हो गए थे जिसे लेकर 1 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था |
सूत्रों के मुताबिक टायर को दीपराज और हिमांशु नाम के दो युवकों ने चुराया था उन्होंने बताया कि 26 नवंबर की रात 10:30 बजे के करीब शहीद पथ पर एक टायर मिला जिसे वह ट्रक का टायर समझकर अपने साथ उठा ले गए।
न्यूज़ में देखने के बाद पहिये को लौटाया
आपको बता दें कि चोरों को यह सूचना न्यूज़ के माध्यम से मिली जिसके बाद उन्होंने टायर को वापस लौटा दिया बता दें ट्रक मिराज फाइटर प्लेन के 5 महीने लेकर अजमेर जा रहा था |
लेकिन उसमें से एक बढ़िया गायब हो गया जिसके बाद पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था फिलहाल पहिया मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
Source – Miraj News
Other News – युवक को ब्लैकमेल कर रही युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार