यह खबर गोरखपुर से निकल कर सामने आ रही है जहां सूबे की सरकार लगातार गैंगस्टरो व भू माफियाओं के खिलाफ चाबुक चला रही है इसी क्रम में गैंगस्टर के आरोपी रणधीर सिंह की 60 करोड़ की पूर्व में कुल संपत्ति को गोरखपुर डीएम ने फिर ताला बंद करने का आदेश जारी कर दिया है डीएम विजय किरन आनंद ने पहले से चल रहे गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में कार्यवाही की है।
पूर्व डीएम के. विजेंद्र पांडियन ने पूरी संपत्ति को किया था कुर्क
आपको बता दें कि पूर्व में डीएम रहे विजयेंद्र पांडियन ने भी पूरी संपत्ति को कुर्क कर दिया था लेकिन 1 सप्ताह बाद रखरखाव के लिए ताला खोल दिया गया था रणधीर सिंह की संपत्ति दोबारा कुर्क होने से हड़कंप मच गया है डीएम ने तहसीलदार सदर हुआ शाहपुर थानेदार को कुर्क संपत्ति पर सरकारी ताला बंद करने का आदेश दिया है सदर तहसीलदार को इन संपत्तियों का प्रबंधन करना है।
होटल रेस्टोरेंट के रखरखाव के लिए खोल दिया गया था ताला
आपको बता दें कि तालाबंदी वह 1 सप्ताह बाद डीएम ने होटल व रेस्टोरेंट के रखरखाव के लिए ताला खोल दिया था गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जप्त करने का मुकदमा डीएम कोर्ट में विचाराधीन था मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने रणधीर सिंह को नोटिस भेजकर आय का स्रोत पूछा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर डीएम ने दिव्य नगर में स्थित रणधीर सिंह के मकान को छोड़कर पूरी संपत्ति पर सरकारी तालाबंदी करने का आदेश दे दिया है।