प्रयागराज STF ने पकड़ा नकली नोटों का तस्कर

प्रयागराज एसटीएफ ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय एक लाख के इनामी दीपक मंडल को केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ अधिकारी नवेंदु सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक मंडल ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह विगत 14 वर्षों से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी कर रहा है।

बंग्लादेश से जुड़े थे तार….भारत मे होती थी सप्लाई…

आरोपी ने एसटीएफ को बताया कि वह नदी के रास्ते बांग्लादेश से भारतीय जाली मुद्रा लाकर यहां बेचने का कार्य करता था. वह 40 हजार के बदले एक लाख के जाली नोट लाकर पचास हजार में यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, केरल आदि प्रदेशों में जाली नोटों सप्लाई करता था।

हाल ही में पकड़ा गया था सरगना रूपेश…

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने जून 2021 में रूपेश कुमार को एक लाख के जाली नोट के साथ क्रीडगंज थाना क्षेत्र के परेड ग्राउंड से गिरफ्तार किया था. उसकी निशान देही पर ही एसटीएफ ने रामू साहू निवासी अटरामपुर कौड़िहार, थाना नवाबगंज को गिरफ्तार किया. रामू ने पुलिस को बताया कि वह उपरोक्त जाली करेंसी मालदा निवासी दीपक मंडल से लेता है जिसके बाद से ही एसटीएफ ने दीपक की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू किया।

Source – प्रयागराज : अंतराष्ट्रीय जाली नोट तस्कर गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने केरल से दबोचा, एक लाख का है इनामी

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स