आपने तमाम सामाजिक संगठनों को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुये तो देखा होगा पर यह पहली बार देखने को मिल रहा है जब किसी कथा के पंडाल में लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
यह विहंगम दृश्य प्रयागराज में चल रहे एक कथा पंडाल से निकल कर आया है जिसकी चारों तरफ काफी प्रशंसा हो रही है।
कथा से पहले दिलायी मतदान की शपथ…
शायद आपको सुनने में आश्चर्य लग रहा हो पर यह सत्य घटना है जिसमे प्रयागराज में चक मुंडेरा में हो रही रामकथा में कथा व भजन आरती से पूर्व आये हुये श्रद्धालुओं से आगामी चुनाव में मतदान हेतु आग्रह किया जा रहा है तथा शपथ दिलाई जा रही है।
चूँकि लोग धर्म से जुड़ी हुई चीजों पर बहुत अधिक गौर करते हैं अतः यह सम्भव है कि मतदान को धर्म से जोड़ देने पर लोग इसके प्रति और अधिक आकृष्ट होंगे।
कथावाचक अंकित कृष्णा जी की है पहल..
जागरूकता का यह तरीका काफी बेहतर है और उम्मीद है कि इससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आयेगी भी,अब यह जानना भी आवश्यक है कि आखिर इस मुहिम को छेड़ने वाला व्यक्तित्व कौन है तो आपको बता दें कि यह पहल वृंदावन से आये कथावाचक अंकित कृष्णा महाराज की है और वह इसके लिये बधाई के पात्र हैं।