प्रयागराज के कोटवा गांव से निकला ब्रिटिश कालीन खजाना

यह घटना प्रयागराज जिले के हनुमानगंज फूलपुर से निकलकर सामने आ रही है जहां खेत के समतलीकरण के दौरान मिट्टी में दबे एक मटके से ब्रिटिश कालीन सैकड़ों चांदी के सिक्के मिले मिलते ही जिसे जो मिला वह उसे लेकर चला गया सूचना के मुताबिक बहुत पहले यहां बस्ती हुआ करती थी।

जमीन को समतल करने के दौरान मिला खजाना

आपको बता दें कि प्रयागराज के हनुमान गंज के फूलपुर क्षेत्र के कोटवा गांव में खेत समतलीकरण के दौरान मिट्टी में दबे एक मटके से ब्रिटिश कालीन सैकड़ों चांदी के सिक्के मिले शाम के करीब 4:00 बजे जेसीबी का पंजा मिट्टी में दबे एक गाड़ी से टकरा गया और गाड़ी अजमेर में रखें सैकड़ों सिक्के चारों तरफ भिखारी हैं तो वहीं जेसीबी के पास मौजूद बच्चे सिक्के को लेकर भागने लगे और धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा हो गई।

बुजुर्गों ने बताया पहले यहां बस्ती हुआ करती थी

आपको बता दें कि ग्राम प्रधान संकर्षण कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी के टूटे मटके के पास भूसी भी बिक्री मिली है बुजुर्गों ने बताया कि यहां पहले बस्ती हुआ करती थी और जो धीरे-धीरे खंडहर हो गई तो वही सिक्कों की संख्या कितनी थी यह भी ज्ञात नहीं हो पाया है क्योंकि सब सिक्के को लूट कर अपने साथ ले गए।

Read More – 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स