चैट जीपीटी की बारी गई, अब जियो का Bharat GPT बनेगा लोगों की पसंद

Bharat GPT: रिलायंस जियो IIT बॉम्बे के साथ मिलकर चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए जल्द ही Bharat GPT लाने जा रहा है. रिलायंस जियो का ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल पूर्ण रूप से स्वदेशी होगा. इसके अलावा रिलायंस जियो खुद का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Pragati OS भी तैयार किया है.

bharat gpt chat

चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल, एप्पल, Baidu सहित कई कंपनी अपना जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने जा रही हैं, इस क्रम में भारतीय कंपनी कौन सा पीछे रहने वाली हैं. ऐसे में रिलायंस जियो ने जल्द ही देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जिसका नाम Bharat GPT होगा.

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि जियो जल्द ही अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Pragati OS भी लॉन्च करेगी. इसके लिए रिलायंस जल्द ही आईआईटी बॉम्बे के साथ टाइअप करने वाली है. आइए जानते हैं रिलायंस जियो का Bharat GPT किस तरीके से चैट जीपीटी को टक्कर देगा.

IIT बॉम्बे के समारोह में शामिल हुए आकाश: Bharat GPT

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी हाल ही में IIT बॉम्बे एक वार्षिक समारोह में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने चैट जीपीटी को टक्कर देने वाले भारत जीपीटी के बारे में बात की. साथ ही आकाश ने जियो के विजन 2.0 के बारे में भी चर्चा की. आपको बता दें रिलायंस जियो ओपन एआई के चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए भारत जीपीटी लाने जा रहे हैं.

कैसा होगा Jio 2.0 विजन?

रिलायंस जियो का Jio 2.0 विजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल होगा, जो चैटजीपीटी की तर्ज पर काम करेगा. आकाश अंबानी के अनुसार रिलायंस भारत में टेक्नोलॉजी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती है, जिसके लिए कंपनी Bharat GPT का विकास करेगी. वहीं आकाश अंबानी ने फिलहाल Bharat GPT के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन इतना साफ है रिलायंस जियो IIT बॉम्बे के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास करेगी.

Jio TV OS

Bharat GPT के अलावा रिलायंस जियो अपना खुदका टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो एंड्रॉयड TV OS, Fire TV OS, WebOS को कंडी टक्कर देगा. फिलहाल रिलायंस जियो ने अपने Jio स्मार्टफोन के लिए Pragati OS तैयार किया है, जो गूगल के Android OS पर बेस्ड है.

Tejas OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी कंगना की फिल्म तेजस

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स