Realme 11 5G Review: बजट 5G फोन में दमदार कैमरा, क्या खरीदने में होगी समझदारी?

Realme 11 5G Review: अभी कुछ समय पहले ही रियलमी 11 5जी स्मार्टफोन को 19,499 रुपये में बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन में आपको 108MP का कैमरा सेंसर मिल जाएगा। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं, फोन मीडियाटेक हीलियो 6100+ चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। इसके साथ ही इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला है। पर आइए जानते हैं कि डिटेल्स के अलावा यूजर एक्सपीरिएंस में यह फोन कैसा है।

Realme 11 5G Review

Realme 11 5G Review

Realme 11 5G Display

अगर डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसकी ब्राइटनेस लेवल काफी अच्छी है। तेज धूम में भी फोन अच्छे से काम करता है। डिस्प्ले में अच्छे कलर्स मिलते हैं। लेकिन जैसा मालूम है यह एक एमोलेड डिस्प्ले नहीं है। फोन में 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन बहुत स्मूथ है।

एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के कारण बैटरी कम यूज होती है। इस फोन में HD वीडियो देखा जा सकता है। डिस्प्ले बड़ा होने के कारण वीडियो या गेमिंग के दौरान बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस भी मिलता है। ओवर एक्सपीरिएंस की बात करें, तो इस फोन में हल्के बेजेल्स मिलते हैं। इसके अलावा यह फोन बहुत स्मूथ है।

Realme 11 5G Design

Realme 11 5G बॉक्सी डिजाइन में मिलता है। यह फोन फ्रंट, बैक और किनारे से बहुत फ्लैट है। फोन के पीछे स्मार्टवॉच जैसा राउंड कैमरा कटआउट भी दिया गया है। यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन के नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है। 3.5mm जैक, स्पीकर ग्रिल दी गई है। राइट की ओर पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी दिया गया है। लेकिन लेफ्ट में सिम ट्रे विकल्प भी दिया गया है। यह फोन बहुत लाइटवेट है। इसके साथ ही इस फोन को होल्ड करना बहुत आसान है।

Realme 11 5G Camera 

Realme 11 5G फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। मुख्य कैमरा 108MP का दिया गया है। वहीं, एक दूसरा 2MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में 3x इन सेंसर जूम सपोर्ट भी है। दिन के समय में इस फोन से अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है। इसके साथ ही यह फोन नाइट फोटोग्राफी के लिए भी बेहतर है। हालांकि, इस फोन में आपको अल्ट्रा वाइड सेंसर नहीं मिलेगा। शायद इस मामले में कंपनी को काम करना चाहिए। था।

Realme 11 5G फोन में फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे से अच्छी फोटो और वीडियो को क्लिक किया जा सकता है। वहीं, 2MP कैमरा ठीक ठाक है। फोन 1080p और 720 पिक्सल वीडियो को सपोर्ट करता है। यदि ओवर ऑल रियर कैमरा की बात करें, तो 108MP काफी वीडियो और फोटो के मामले में अच्छे से काम करता है।

इस फोन में बहुत सारे फिल्टर और कैमरा मोड दिए गए हैं। पिक्स और वीडियो के मामले में क्रिएटिविटी दिखाने का ऑप्शन भी दिया गया है। 

Realme 11 5G Performance 

Realme 11 5G फोन में आपको मीडिया 6100+ चिपसेट दिया गया है। बता दें कि मल्टी-टॉस्किंग के दौरान फोन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। इस फोन में लैग या हीट की कोई समस्या नहीं आती है। इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ बाजार में मौजूद है। बता दें कि इसमें आपको बहुत अधिक प्री-इंस्टॉल ऐप्स नहीं दिए गए हैं। फोन का यूजर इंटरफेस बहुत साफ है। यूजर्स का कहना है कि Realme 11 5G फाेन में बैटन ग्राउंड मोबाइल इंडिया जैसा हेवी गेम भी खेला जा सकता है। एचडी सेटिंग पर गेमिंग का अनुभव काफी शानदार रहा है। 

Realme 11 5G Battery 

Realme 11 5G फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिल जाएगी। एक बार फोन पूरा चार्ज करने पर आप 7 से 8 घंटे इसे आराम से यूज कर सकते हैं। इस फोन के साथ 67W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इस फोन को फुल चार्ज करने में लगभग 30 से 35 मिनट तक का समय लगता है। बैटरी के मामले में यह फोन ठीक है। 

बता दें कि यह फोन परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में बहुत अच्छा है। यदि कैमरे की बात करें, तो अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर को छोड़ दें, तो कैमरा परफॉर्में भी बहुत शानदार है। Realme 11 5G फोन को आप 20,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। 

Realme Narzo N53 : जानिए फोन के डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में है कितना दम?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स