Deepinder Goyal Car Collection: Zomato के फाउंडर हैं इन Luxury गाड़ियों के मालिक, देखे पूरा कलेक्शन!

Deepinder Goyal Car Collection

Deepinder Goyal Car Collection:  कभी स्टार्टअप के रूप में शुरू हुई Zomato आज billion डॉलर की कम्पनी बन कर पुरे भारत में अपनी सेवाएँ दे रही है, आज ये कम्पनी भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कम्पनीयों में से एक है, वर्ष 2005 में IIT दिल्ली से पास आउट  हुए दीपिंदर गोयल इस कम्पनी के मालिक है आज ये कम्पनी भारत के आलावा यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, श्रीलंका सहित 30+ देशो में अपनी सेवाएँ दे रही है | आज भारत उभरते हुए स्टार्ट अप के मामले में दुनिया में अमेरिका और  चीन के बाद तीसरा स्थान रखता है जहाँ रोजाना लगभग 100+ स्टार्टअप कम्पनीयां उभर रही है, भारत सरकार भी स्टार्ट अप को काफी बढ़ावा दे रही है बस जरूरत इस बात की है कि इन कम्पनीयो को बड़ी कम्पनीयों के अधिग्रहण से बचा कर रखा जाएं जिससे की दीपिंदर गोयल जैसे कई बिलिनियर्स पैदा हो जो अपनी किसी अनोखी आइडिया के साथ भारत के विकास में योगदान कर सके, आज अपनी काबिलियत की वजह से दीपिंदर गोयल Shark Tank India show के सीजन 3 में दीपिंदर Shark बने हुए हैं |

कौन है? दीपिंदर गोयल!

दीपिंदर गोयल आज भारत के सबसे बड़े restaurent अरेन्जेर और अग्रिणी फ़ूड डिलीवरी कम्पनी Zomato के सह संस्थापक और सीईओ है, पंकज चड्ढा के साथ में इन्होने इस कम्पनी की शुरुआत की थी इनका जन्म 26 जनवरी 1983 में मुक्तसर, पंजाब में हुआ था | इनकी शुरूआती पढाई चंडीगढ में ही सम्पन्न हुई बाद में इन्होने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन की डिग्री हाशिल किया, जब वे दिल्ली के ही एक कम्पनी Bain & company में जॉब कर रहे तो उन्होंने महशुस किया कि और  उन्होंने देखा की उनके ही साथियों में मेन्यु कार्ड की demand ज्यादा है, तभी उनके दिमाग में किसी zomato जैसी कम्पनी बनाने का आईडिया आया और उन्होंने Bain & company से स्तीफा देकर अपना खुद का स्टार्टअप Foodiebay नाम से  वर्ष 2008 में शुरू किया जो एक तरह से zomato का नींव ही था | अत: इन्होने वर्ष 2010 में इस company का नाम  बदल कर zomato रख दिया | स्टार्टअप से शुरू हुई यह कंपनी आज एक बिलिनियर company है|

zomato founder deepinder goyal

दीपिंदर गोयल का इन्वेस्टमेंट ( Deepinder Goyal Car Collection )

किसी भी बिज़नस और बिजनेसमैन को सरवाईव् करने के लिए उसके बैकअप में एक ठोस बैकअप प्लान का होना बहुत जरुरी है और ये बात दीपिंदर गोयल अच्छे से समझते है और इस बात को अच्छी तरह से समझ कर उन्होंने कई स्टार्टअप कम्पनियों में इन्वेस्ट किया है जैसे कि squadstek, Birag आदि |

Zomato का IPO जुलाई 2021 में आया जहाँ से company को उसके अनुमान के मुताबिक लगभग 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इन्वेस्ट प्राप्त हुआ | कम्पनी के साथ उसके शुरुआती दिनों से जुड़े रहे आकृति चोपड़ा भी इसके को – फाउंडर में से है |

आईये एक तालिका के जरिये दीपिंदर गोयल के बारे समझते है;

प्रकार विवरण
पूरा नाम दीपिंद्र गोयल
लिंग पुरुष
जन्म तिथि 26 जनवरी 1983
आयु 39 वर्ष (2022 के रूप में)
मूल निवास मुक्तसर, पंजाब, भारत
व्यवसाय उद्यमी, व्यापारी
सक्रिय वर्ष 2007-वर्तमान
वर्तमान पदनाम जोमैटो के निदेशक और CEO
कंपनी की स्थापना जोमैटो लिमिटेड
वर्तमान नगर नई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदूधर्म
ऊंचाई लगभग 1.8 मीटर
वजन लगभग 78 किलोग्राम
आंखों का रंग गहरा
बालों का रंग काले
माता-पिता पिता – हरबंस लाल गोयल
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति/पत्नी कंचन जोशी
बच्चे सियारा गोयल

 

आइये! Deepinder Goyal Car Collection के बारे में जानते है ;

यहाँ हम दीपिंदर गोयल द्वारा खरीदी गई कुछ लक्ज़री गाडियों के बारे में हम आपको बताएँगे, इन गाडियों में दीपिंदर गोयल को कई बार सड़को पर देखा गया है –

Porsche 911 Turbo s car 

अगर आप Porsche car के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बता दे कि इस car की कीमत भारत में लगभग 3.37 करोड़ रूपये है, अगर इस car की एक्सील्रेशन के बात करे तो यह car सिर्फ 2.7 सेकंड के अन्दर लगभग 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है तथा इसकी टॉप स्पीड लगभग 330 kmph है | यह car दीपिंदर के पसंदीदा कारो के सूची में टॉप पोजीशन रखता है |

Lamborghini Urus car 

इस car की डिजाईन,असाधारण गति और किसी भी मौसम या भौगोलिक क्षेत्र में चलने की क्षमता इस car को खास बनती है इस लिए उनकी कारो के लिस्ट में ये car भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है | भारत में इस car की कीमत लगभग 4.22 करोड़ रूपये है |

Ferrari Roma 

इस car का निर्माण इस प्रकार किया गया है की इसकी डिजाईन और speed दोनों आकर्षक रहे , यह एक इटेलियन निर्मित car है ज, इस लक्ज़री car की भारत में कीमत लगभग 2.5 करोड़ रूपये है | 

इस प्रकार की कारो को खरीदना अपने आप में ही एक बड़ी बात है जो दीपिंदर के लिए कोई बड़ी बात नहीं और हो सकता है कि आने वाले भविष्य में  उनके कारो के कलेक्शन में कई और कर जुड़ जाए| 

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Cityprayagraj.in पर भी visit करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

और पढ़ें : 

Sukanya Samriddhi Yojana News: सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बढ़ाई ब्याज दरें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स