Jyothy Labs Success Story: भाई से 5000 उधार लिए, बार-बार FAIL भी हुए पर आज बना डाली 14000 करोड़ की कंपनी!

Jyothy Labs Success Story: दोस्तों, आपने उजाला नील के बारे में तो सुना ही होगा और शायद उसका इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि उजाला नील की इस कंपनी के फाउंडर कौन हैं? यदि नहीं तो आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में बात करने वाले हैं। हम जानेंगे कि कैसे इस कंपनी के फाउंडर ने सिर्फ 5000 रुपए उधार लेकर आज खड़ी कर दी इतनी बड़ी कंपनी। 

Jyothy Labs Story

Jyothy Labs के फाउंडर कौन हैं? 

Jyothy Labs के फाउंडर M.P. Ramachandran हैं, जो केरल के त्रिशूर के निवासी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के बाद एक जॉब शुरू किया था, पर उनका मन तो शुरुआत से ही बिजनेस की तरफ लगता था। फिर वह जुट गए बिजनेस का आइडिया ढूंढने में।

अपने ही भाई से लिए थे 5000 रूपए उधार

Jyothy Labs के फाउंडर M.P. Ramachandran ने साल 1983 में केरल में अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत की। हालांकि, इस बिजनेस में इंवेस्ट करने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने अपने परिवार की जमीन पर एक नॉन परमानेंट बिजनेस शुरू किया। फिर उन्होंने अपने भाई से 5,000 रुपये उधार लिए। आज उनकी मेहनत और लगन की बदौलत 5,000 रुपये का कर्ज लेकर शुरू की गई कंपनी की कीमत करोड़ों रूपए है। 

M.P. Ramachandran

बता दें कि उन्होंने अपनी कंपनी Jyothy Labs का नाम अपनी बेटी ज्योति के नाम पर रखा है। उस वक्त उन्होंने अपने एक्सपीरियंस और फॉर्मूले का इस्तेमाल करके अपनी लैब में उजाला सुप्रीम लिक्विड फैब्रिक व्हाइटनर बनाया, जिसने लॉन्च होते ही काफी हलचल मचा दी।

कैसे आया यह आईडिया?

एक दिन  M.P. Ramachandran ने लोगों को कपड़े धोते हुए देखा। जिसके बाद उन्हें वह आइडिया आया कि कपड़ो की लिए बाजार में कोई अच्छा व्हाइटनर नहीं हैं। फिर इसके बाद वो जुट गए एक अच्छा व्हाइटनर बनाने में।

व्हाइटनर बनाने के लिए उन्होंने अपने किचन से ही फार्मूला बनाना का स्टार्ट कर दिया। इस काम में वे कई बार फेल हुए लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। फिर कुछ साल बाद उनकी मेहनत आखिरकार सफल हुई। वो नया व्हाइटनर बनाने में सफल हुए, फिर बारी आई बाजार में बेचने की l

Divis Lab Success Story- 12वीं फेल सख्श ने बना डाली 1 लाख करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी

Jyothy Labs Story Interview

 Jyothy Labs बन चुकी हैं 14,000 करोड़ की कंपनी

Jyothy Labs के फाउंडर M.P. Ramachandran की सालों की कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत आज Jyothy Labs की वैल्यू 14,000 रुपये से अधिक है। अब कंपनी के फाउंडर M.P. Ramachandran, इस कंपनी को करोड़ तक बढ़ाने के बाद रिटायर हो गए हैं। हालांकि, वह अभी भी कंपनी के बोर्ड में काम करते हैं। आज के समय में वह 14,000 के सीईओ हैं।

Jyothy Labs Story Overview

Article Title Jyothy Labs Story
Startup Name Jyothy Labs Limited
Founder Moothedath Panjan Ramachandran
Homeplace Kerala, India
CEO (2023) Moothedath Jyothy
Official Website https://jyothylabs.com/

उम्मीद है कि Jyothy Labs Success Story ने आपको बहुत प्रेरित किया होगा। आप भी ऐसे ही किसी आइडिया के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लोगों के लिए मिसाल बन सकते हैं। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स