Divis Lab Success Story: आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिजनेस करके जमीन से आसमान तक की ऊंचाइयां छू रहें हैं। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे शख्स के बारें में बात कर रहें हैं। जो कि 12वीं की परीक्षा में 2 बार फैल हो चुकें हैं और आज वे बिजनेस की दुनियां में एक जानी-मानी हस्ती बन चुकें हैं। आइए जानतें हैं उस शख्स के बारें में जो Divis Labs कंपनी का मालिक है।
आज की यह मोटिवेशनल कहानी है मुरली डीवी की जो कि Divis Labs कंपनी के मालिक हैं। आज इनकी इस कंपनी की कीमत करोडों रूपये है।
Table of Contents
आइए जानतें हैं Divis Lab Success Story
आन्ध्र प्रदेश के मुरली डीवी (Murali Divi) का जन्म आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ। मुरली के पिता एक साधारण सी नौकरी कर अपने परिवार का जैसे तैसे भरण-पोषण करते थे। आर्थिक तंगी के कारण मुरली का बचपन तनाव से भरा था।
अगर बात की जाएं मुरली की एजुकेशन की तो वे पढा़ई में ज्यादा अच्छे नही थे। जिस कारण वे 2 बार 12वीं कक्षा में फैल हुए। परन्तु फिर भी उन्होंने जीवन में किसी भी परिस्थिति को देखकर हार नहीं मानी। जब मुरली 25 साल के हुए तो वे अमेरिका चले गये।
एक रिपोर्ट से पता चलता हैं कि जब Murali Divi अपने घर से दूर अमेरिका गये थे, तो उनके पास मात्र 500 रूपये थे। परन्तु जीवन में इतने संघर्ष के बाद भी मुरली ने कभी हार नहीं मानी और आज मुरली डिवी की कपंनी का सालाना रेवेन्यू करोडों में हैं।
Divis Lab Success Story Overview
Aspect | Details |
---|---|
Company Name | Divi’s Laboratories |
Founded | 1990 |
Headquarters | Hyderabad, India |
Founder | Dr. Divi Murali Krishna Prasad |
Subsidiary Brands | – Divi’s Laboratories (USA) Inc (New Jersey, USA) – Divi’s Laboratories Europe AG (Basel, Switzerland) |
Manufacturing Units | Three (Near Hyderabad and Visakhapatnam, India) |
R&D Centers | Three in India |
Patents | 42 |
Employees | More than 17,000 |
Leadership | – Dr. Divi Murali Krishna Prasad (Chairman and Managing Director) – Dr. Satchandra Kiran Divi (Whole-time Director & CEO) – Nilima Prasad Divi (Whole-Time Director, Commercial) |
Recent Achievement | Top three API manufacturers globally; one of the top API firms in Hyderabad |
Industry Growth Prediction | Global pharmaceuticals manufacturing industry CAGR of 11.34% from 2021 to 2028; Indian pharmaceutical sector expected to be worth US$ 49 billion in FY22 |
Notable Audits | USFDA, EU GMP, HEALTH CANADA, TGA, ANVISA, COFEPRIS, PMDA, MFDS |
Mission | Creating value through high-quality APIs, custom synthesis, and sustainable leadership in chemistry |
Vision | Adding significance to manufacturing through core values and societal service |
Core Business Values | Financial Stability, Reliable Supply Partner, Trustworthiness, Transparency, Complimentary |
Divis Labs के संस्थापक को अमेरिका में करनी पडी़ नौकरी:
मुरली डीवी आज में समय के जाने-माने शख्स हैं। जब वे अमेरिका गए तो उन्होंने एक फार्मा कंपनी में फार्मासिस्ट की पोस्ट पर काम किया। अमेरिका में मुरली दिवी की सैलरी सालाना 65,000 डॉलर थी। कुछ समय बाद मुरली डीवी (Murali Divi) भारत आ गये और इन्होनें खुद का स्टार्टप लगाया। जब इन्होनें अपना खुद का बिजनेस प्लान किया। तब इनके पास महज 33 लाख रूपये थे।
Divis Lab Success Story Case Study
भारत कैसे शुरू हुई Divis Labs?
जब मुरली अमेरिका से वापस अपने देश भारत आएं। तो उन्होंने आकर कुछ समय एक फार्मा सेक्टर में काम किया। इसके बाद साल 1990 में मुरली ने अपनी कपंनी Divis Labs की नींव तेलंगाना में रख सफलता का इतिहास रच दिया।
Divis Lab के जरियें मुरली ने दवाओं में यूज आने वाले API का प्रोडक्शन शुरू किया। आज के समय में यह API बनाने वाली 3 बडी़ कंपनियों में गिनी जाती है। Divis Lab एक फार्मा कपंनी है।
कितना है सालाना रेवेन्यू
Divis Labs आज के समय में करोडों की कंपनी हैं। इसकी शुरुआत साल 1984 में Murali Divi ने करी थी। इस कंपनी से सालाना करोडों का रेवेन्यू जनरेट होता हैं।
Check this:
WPL Auction 2024: बेस प्राइज से 13 गुना ज्यादा में बिकीं वृंदा दिनेश, जानें कौन हैं Vrinda Dinesh!
जल्द आने वाला है Asus का खतरनाक गेमिंग फोन जानें, कब होगा लॉन्च
जल्द लॉन्च होगा, 64 MP कैमरे के साथ ये बवाल लुक वाला फोन