Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब अवार्ड में इन 5 फिल्मों ने मचाया गदर

Golden Globe Awards 2024: लॉस एंजिल्स में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया है। Golden Globe Awards दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिने जाते हैं। इस दौरान मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलेन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने पांच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके अलावा फिल्म ‘बार्बी’ का भी दबदबा रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाली उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Oppenheimer: Golden Globe Awards 2024

Oppenheimer | Universal Pictures

Oppenheimer साल 2023 की एपिक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन हैं। इस फिल्म में किलियन मर्फी ने जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का दमदार किरदार निभाया है। आपको बता दें कि उन्हें ‘एटोमिक बम का जनक’ भी कहा जाता है। फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा कैटेगरी समेत पांच अवॉर्ड अपने नाम किया है।

Barbie

भारत में भी फिल्म बार्बी की बहुत चर्चा रही है। मजेदार बात तो यह थी कि जो लोग इस फिल्म को देखने गए, वो पिंक कपड़ों में गए थे। यह एक फैंटेसी कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म को Greta Gerwig ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में Margot Robbie ने बार्बी का रोल निभाया है। इसके साथ ही Ryan Gosling ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म ‘बार्बी’ को सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट का अवॉर्ड दिया गया है। बता दें कि आप इस मूवी को प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

Anatomy Of A Fall

ANATOMY OF A FALL - Official Trailer - YouTube

Anatomy Of A Fall एक फ्रेंच कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर है। इसे जस्टिन ट्रिट ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने आर्थर हरारी के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखी है। आपको बता दें कि इसमें सैंड्रा हुलर ने एक राइटर का रोल निभाया है, जो पति की मौत के मामले में अपनी बेगुनाही साबित करने का प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि Golden Globe Awards 2024 के दौरान Anatomy Of A Fall को बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन इंग्लिश लैंग्वेज) का अवॉर्ड मिला है।

The Holdovers : Golden Globe Awards 2024

साल 2023 में रिलीज ‘द होल्डओवर्स’ अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का डायरेक्शन अलेक्जेंडर ने किया है। बता दें कि फिल्म के स्टार कास्ट में पॉल जियामाटी, डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ और डोमिनिक सेसा नजर आए हैं। साल 1970 के बैकग्राउंड में बनी The Holdovers फिल्म एक हिस्ट्री टीचर के विषय में है।

Poor Things

Poor Things review: Emma Stone does some of the best work of her career -  Vox

Poor Things एक साइंस फैंटेसी ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का डायरेक्शन Yorgos Lanthimos ने किया है और कहानी Tony McNamara ने लिखी है। इस फिल्म में एमा स्टोन, मार्क रफालो, विलेम डैफो, रेमी यूसुफ, क्रिस्टोफर एबॉट और जेरोड कारमाइकल ने दमदार किरदार निभाया है। बता दें कि Golden Globe Awards 2024 में Poor Things को बेस्ट मोशन पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेडी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

Tiger 3 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हुई सलमान खान की ‘टाइगर 3

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स