How to Apply for e-pass Prayagraj

E-Pass : प्रयागराज से दूसरे शहर जाने के लिए पास जरुरी

How to Apply for e-pass Prayagraj

जैसा कि आप को पता ही है, वर्तमान समय में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने काफी सख्ती कर दी है और लोगों के आवाजाही में रोक लगाई गई है | और अगर आप को ऐसे में एक शहर से दूसरे जरूरी काम से जाना है तो आपको E-Pass बनवाना पड़ेगा | जिसकी सुविधा प्रशासन ने शुरू कर दी है, आवेदन करने के बाद कुछ Time में आपका Online Pass जारी कर दिया जायेगा |

हम सब को पता है कि, पूरे प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लागू है और इस दौरान आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है | फल, दूध, सब्जी, राशन, गैस इत्यादि के लिए रोक नहीं है | तथा एंबुलेंस या मेडिकल स्टोर या दवाओं की गाडियों के लिए भी छूट है | इसके अलावा अगर आपको अपने किसी निजी काम से जाना पड रहा तो, रास्ते में कोई भी परेशानी न आये उसके लिए आप को E-Pass की जरूरत होगी |
जैसा कि ADM सिटी अशोक कनौजिया ने बताया कि ई-पास की ब्यवस्था शुरू कर दिया गया है, यह पिछले Lockdow की तरह ही है |

Online Pass कैसे बनवाये (How To Apply For Online Pass Prayagraj)


आप को E-Pass बनवाने के लिए (https://rahat.up.nic.in/) राहत डाट यूपी डाट इन की वेबसाईट में जाकर आनलाईन आवेदन करना पडेगा आपको | आवेदन में आप को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा जाने का कारण बताना पड़ेगा, आवेदन करने के कार्यालय जाने की जरूरत नही पडेगी कुछ देर बाद e-Pass Generate कर दिया जायेगा |

E-pass के लिए वेबसाइट लिंक(Website for Epass Prayagraj)

अगर आपको epass के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो पहले इस वेबसाइट पर जाकर सब पढ़ ले फिर अप्लाई करें https://rahat.up.nic.in/epass

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स