IAS Tina Dabi Biography in Hindi | आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय

आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय | IAS Tina Dabi Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी आईएएस अफसर (Tina Dabi) के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और काफी पॉपुलर ऑफिसर भी है दोस्तों हम बात कर रहे हैं।

आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था यूपीएससी परीक्षा निकालने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें काफी चर्चा में रही है।

यदि आप इस होनहार आईएएस ऑफिसर के जीवन से जुड़ी बातें को जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Tina Dabi Biography Highlights 2023

नाम टीना डाबी
जन्म तिथि 9 नवंबर 1993
जन्म स्थान भोपाल मध्य प्रदेश
माता का नाम हिमानी डाबी
पिता का नाम जसवंत डाबी
धर्म  हिंदू
आयु 29 साल
नागरिकता भारतीय
पोस्टिंग राजस्थान

 

टीना डाबी का जन्म ( Tina Dabi ka janam )

टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में 9 नवंबर 1993 को एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था इनका परिवार SC जाति से बिलॉन्ग करता है इनके पिता का नाम जसवंत डाबी है जसवंत डाबी बीएसएनएल के महाप्रबंधक के रूप में जाने जाते हैं और हिमानी डाबी इनकी माता का नाम है। जो कि भारत की इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी रह चुकी है इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम रियल हावी है वह एक आईएएस ऑफिसर है जिनकी वर्तमान में पोस्टिंग राजस्थान में है टीना डाबी ने हमेशा अपने जीवन में कड़ी मेहनत और परिश्रम के कारण आज इस मुकाम पर पहुंची है।

टीना डाबी की शिक्षा (Tina Dabi ki shikha)

टीना डाबी की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल में ही हुई थी मगर सातवीं क्लास के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली से की थी और उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई। इन्होंने ग्रेजुएशन पॉलिटिकल साइंस किया था इन्होंने यूपी की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी यूपीएससी की परीक्षा में यह पहली अनुसूचित जाति की महिला है।

टीना डाबी का परिवार (Tina Dabi ka parivar)

बहन का नाम:  रिया डाबी आईएएस
पिता का नाम: जसवंत डाबी
माता का नाम: हिमानी डाबी

टीना डाबी की पोस्टिंग (Tina Dabi Ki posting)

टीना डाबी ने अपनी पोस्टिंग के लिए पहला स्थान हरियाणा चुना था क्योंकि यह महिला शक्ति करण के लिए काम करना चाहती थी लेकिन उस समय हरियाणा में भी कोई पोस्ट खाली नहीं थी इस कारण इन्हें दूसरा पसंदीदा स्थान राजस्थान दिया गया। वर्तमान समय में यह राजस्थान के जैसलमेर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पद पर कार्यरत है इन्होंने अपने अधिकारी रहते हुए लोगों के लिए कई ऐसे काम की है जिनके कारण यह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फेमस रहती हैं

यह भी पढ़ें: गरिमा लोहिया का जीवन परिचय | IAS Garima Lohia Biography in Hindi

टीना डाबी का वैवाहिक जीवन (Tina Dabi ki shadi)

टीना डाबी के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं जब लाल बहादुर एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग सेंटर में यह ट्रेनिंग कर रही थी तो इनकी दोस्ती आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर से हुई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और इन दोनों ने कुछ समय बाद जाकर शादी कर ली लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक ना चली मात्र 2 साल के बाद अपनी आपसी सहमति से इन दोनों ने तलाक ले लिया।

टीना डाबी की दूसरी शादी (Tina Dabi second shaadi)

टीना डाबी ने अपनी पहली शादी के बाद दूसरी शादी 22 अप्रैल 2022 को एक आईएएस ऑफिसर प्रदीप गावड़े से की है।
यह दोनों अपने वैवाहिक जीवन में काफी खुश हैं और एक कपल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और हमेशा अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इन दोनों ने यह शादी अपनी आपसी सहमति के साथ करी है क्योंकि टीना प्रदीप को पसंद करती थी और यह बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।

यह भी पढ़ें: ईशिता किशोर: सपनों की उड़ान, IAS टॉपर की कहानी|| Ishita Kishor Biography in Hindi

टीना डाबी का IAS अधिकारी पद तक पहुंचने का संघर्ष

टीना डाबी ने आईएएस अफसर बनने का सपना स्कूल की पढ़ाई के समय ही देखा लिया था उन्होंने 12वीं से ही आईएएस की तैयारी के लिए पूरा कर लिया था और अपने निर्देशन के पहले साल यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बना लिया था इसलिए उन्होंने रोज 9 से 12 घंटे तक की पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया टीना डाबी का मानना है कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल का होना बहुत जरूरी होता है और आईएएस आईपीएस की परीक्षा के लिए और मेहनत करनी होगी तभी इस परीक्षा में कामयाबी हासिल की जा सकती है

प्रदीप गावंडे कौन है प्रदीप गावंडे का जन्म महाराष्ट्र में 9 दिसंबर 1980 को हुआ था वह साल 2013 के बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं प्रदीप गवली टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं यह आईएएस अधिकारी बनने से पहले MBBS की पढ़ाई भी कर चुके हैं वर्तमान समय में यह निर्देशक पुरातत्व के पद पर काम कर रहे हैं वैसे तो प्रदीप एक बहुत समझदार और अनुभवी आईएएस अधिकारी है उन्हें अपने काम के कारण पूरे देश में जाना जाता है वह हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं|

टीना डाबी की कुछ खास बातें

● टीना डाबी को स्कूल के समय से ही भारतीय राजनीति और भारत के संविधान में काफी दिलचस्पी थी इस कारण उन्होंने दिल्ली के काले मैं राजनीति सब्जेक्ट को लिया था और पूरे कॉलेज में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

● टीना डाबी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकैडमी मसूरी से 2 साल का परीक्षण पूरा किया और 29 जून 2018 में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति स्वर्ण पदक जीता मिला था यह पदक उन्हें अपने ओजस्वी भाषण के कारण मिला था।

● अनुसूचित जाति की यह पहली महिला आईएएस अधिकारी बनी थी जो पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

● टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान मैं एक कलेक्टर के रूप में पदस्थ है।

अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी के (IAS Tina Dabi Biography in Hindi) जीवन परिचय के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी है जिनका नाम टीना डाबी है टीना डाबी एक अनुसूचित जाति की प्रथम महिला आईएएस अधिकारी भी है
वह अपने कामों के कारण पूरे देश में जानी जाती है उन्होंने अपने जीवन में दो शादी की है टीना डाबी की सबसे खास बात यह है कि वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है इसी के कारण उनके सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसे महान लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद|

FAQ

प्रश्न: टीना डाबी कौन है?

उत्तर: टीना डाबी एक अनुसूचित जाति की प्रथम महिला आईएएस अधिकारी है मैं वर्तमान में राजस्थान में पदस्थ हैं

प्रश्न: टीना डाबी ने किससे शादी की?

उत्तर: टीना डाबी ने अपने जीवन में दो शादी की है दूसरी शादी उन्होंने प्रदीप गावडे से की है

प्रश्न: टीना डाबी के दूसरे पति का क्या नाम है?

उत्तर: टीना डाबी के दूसरे पति का नाम डॉ प्रदीप गावड़े है,

प्रश्न: टीना डाबी अभी कहा कार्यरत है?

उत्तर: वर्तमान में टीना डाबी राजस्थान में कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं

प्रश्न: टीना डाबी का जन्म कब हुआ था?

उत्तर: टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था

प्रश्न: टीना डाबी का जन्म कहां हुआ था?

उत्तर: टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुआ था|

यह भी पढ़ें:

Siddaramaiah Biography in Hindi || सिद्धारामैया का जीवन परिचय

जानिए कौन हैं ऋषि सुनक, भारत से उनका क्या है संबंध ? | Rishi Sunak Biography in Hindi

Draupadi Murmu Biography in Hindi, द्रौपदी मुर्मू के जीवन परिचय

बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय। | Brijbhushan Sharan Singh Biography in Hindi

 गीता फोगाट का जीवन परिचय। | Geeta Phogat Biography in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स