Inox India IPO: आयनॉक्स इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट स्टैटस कैसे चेक करें? 

Inox India IPO: आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड (Inox India Limited) ने अपना IPO 14 दिसंबर को खोला था और 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद कर दिया था। आपको बता दें कि कंपनी ने 627 से 660 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है। वहीं, 2 रुपये शेयर का फेस वैल्यू है। बता दें कि यदि आपने Inox India IPO के लिए अप्लाई किया था और आपको कंपनी की तरफ से शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, तो आपको पैसे वापस कर दिए जाएंगे। रिफंड की प्रक्रिया आज यानी कि 20 दिसंबर से शुरू की जाएगी। 

Inox India IPO

Inox India IPO को 61.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें कि QIB यानी कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने कंपनी के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। QIB में यह आईपीओ 147.80 गुना सब्सक्राइब किया गया है। दूसरी तरफ, NII यानी कि नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने आईपीओ को 53.20 गुना सब्सक्राइब किया है।  इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स ने Inox India IPO को 15.29 गुना सब्सक्राइब किया है। 

KFintech वेबसाइट पर Inox India IPO Allotment Status कैसे चेक करें?

  • Inox India IPO Allotment Status देखने के लिए आपको सबसे पहले KFintech वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या DP आईडी में से एक विकल्प का चुनाव करना पड़ेगा।
  • फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर दें और अब आप अपने स्क्रीन पर Inox IPO Allotment Status देख सकते हैं।

डीमैट खाते Inox IPO Allotment Status कैसे चेक करें?

  • अगर आप डीमैट और ट्रेडिंग (Demat and Trading) अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने ब्रोकर की सहायता से Inox India IPO Allotment Status चेक कर सकते हैं।
  • IPO Status ऑनलाइन चेक करने के लिए डीमैट अकाउंट / ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन करना होगा। 
  • अगर आपको कंपनी की तरफ से शेयर अलॉट हुए हैं, तो वह आपके डीमैट अकाउंट (demat account) में दिखाई देंगे।

बैंक अकाउंट से Inox IPO Allotment Status कैसे चेक करें?

  • Inox India IPO Allotment Status देखने के लिए आपको उस बैंक अकाउंट की जांच करनी होगी जिससे आपने IPO के लिए अप्लाई किया था।
  • इसके बाद बैंक खाते का बैलेंस चेक करें।
  • अगर कंपनी की तरफ से आपको शेयर अलॉट किए गए हैं, तो आपका बैलेंस डेबिट किया गया होगा।
  • यदि आपको शेयर अलॉट नहीं किए गए हैं, तो कटा हुआ पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा।

Inox India IPO Allotment & Listing Dates

Anchor Investors Allotment: December 13, 2023
IPO Open Date: December 14, 2023
IPO Close Date: December 18, 2023
Basis of Allotment: December 19, 2023
Refunds: December 20, 2023
Credit to Demat Account: December 20, 2023
IPO Listing Date: December 21, 2023

आयनॉक्स इंडिया आईपीओ के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q- 1 आयनॉक्स इंडिया आईपीओ की अलॉटमेंट तारीख क्या है?

Ans – आयनॉक्स इंडिया IPO की अलॉटमेंट तारीख 19 दिसंबर, 2023 है।

Q- 2 आयनॉक्स इंडिया आईपीओ की रिफंड की तारीख क्या है?

Ans – आयनॉक्स इंडिया IPO की रिफंड की तारीख 20 दिसंबर 2023 है।

Q- 3 आयनॉक्स इंडिया आईपीओ स्टॉक एक्सचेंज पर कब लिस्ट होगा?

Ans – आयनॉक्स इंडिया आईपीओ 21 दिसंबर 2023 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा

डंकी का एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देख पैरों तले जमीन खिसक जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स