Table of Contents
कौन हैं होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, जिनके प्यार में पड़ी SDM ज्योति मौर्य ने तोड़ी अपनी सालों की शादी
मनीष दुबे कौन हैं? (Manish Dubey Kaun Hai?)
Manish Dubey: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले मैं जन्मे मनीष दुबे एक भारतीय जिला कमांडेंट होमगार्ड है जो उत्तर प्रदेश सरकार के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वर्ष 2023 में उनका नाम तब वायरल हुआ जब एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने मनीष दुबे और उनकी पत्नी के बीच विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाया।
मनीष दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के शुद्ध बादल दुबे गांव में हुआ था और उन्होंने वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य सेवा प्रतियोगिता की परीक्षा को उत्तीर्ण किया था।
मनीष दुबे का संक्षिप्त विवरण: (Manish Dubey)
नाम (Name) | मनीष दुबे (Manish Dubey) |
पेशा (Profession) | जिला कमांडेंट, होमगार्ड, उत्तर प्रदेश |
जन्म (Date Of Birth) | ज्ञात नहीं |
जन्म स्थान (Birth Place) | शुद्ध बादल दुवे गांव सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश |
धर्म (Religion) | हिंदू |
उम्र (Age) | ज्ञात नहीं |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
गृह नगर (Home Town) | शुद्ध बादल दुवे गांव सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश |
लंबाई (Height) | (लगभग) 5 फीट 9 इंच |
आंखों का रंग (Eyes Colour) | काला |
शैक्षिक योग्यता (Education) | स्नातक |
शौक (Hobbies) | ज्ञात नहीं |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | एसडीएम ज्योति मौर्य |
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status) | विवाहित |
मनीष दुबे की शिक्षा
मनीष दुबे ने प्राइमरी स्कूल की शिक्षा अपने गांव के से से प्राप्त किए। बचपन से ही पढ़ाई में एक बहुत अच्छे छात्र थे। उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगे।
होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा को अपने गृह नगर के स्थानीय स्कूलों से प्राप्त किया है वह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छे छात्र रहे हैं।
अपनी स्कूली शिक्षा को प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया और स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया एवं फिर सिविल सेवा की तैयारी में लग गए।
कैसे शुरू हुई SDM ज्योति मौर्य और मनीष दुबे की Love Story
SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उनकी और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। शादी के बाद उनके बीच सबकुछ ठीक था। आलोक ने कहा, मैंने और परिवार ने मिलकर ज्योति की की पढ़ाई का खर्च उठाया, लोन लिया ताकि वह राज्य सरकार अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा कर सके।
2015 में ज्योति को सफलता मिली और उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की। इसी साल ज्योति और आलोक माता-पिता भी बने और उन्हें जुड़वां बेटियां हुईं। आलोक बताते हैं कि, पिछले 3-4 सालों में उनके और ज्योति के रिश्ते बदल गए। एसडीएम बनने के बाद ज्योति उन्हें अपमानित करने लगी और नीचा दिखाने लगी। यही वो वक्त हो सकता है जह ज्योति और मनीष दुबे की दोस्ती हुई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति और मनीष की मुलाकात किसी आधिकारिक दौरे के दौरान हुई है। काम की वजह से दोनों की एक-दूसरे से जान-पहचान हुई और दोनों नजदीक आए। पति आलोक ने कहा, एक दिन मुझे पता चल गया कि ज्योति का गाजियाबाद में एक होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर शुरू हो गया है। आलोक ने दावा किया है कि 2020 में उन्होंने ज्योति और मनीष को लखनऊ के एक होटल में रंगे हाथ पकड़ा था। इंडिया टुडे के मुताबिक आलोक ने कहा कि उसे ज्योति का आधिकारिक दौरे के नाम पर बार-बार लखनऊ जाने पर शक हो गया था। इसलिए उसने ज्योति का पीछा किया और लखनऊ पहुंचा। आलोक ने दावा किया कि उसे पता चला है कि उसकी पत्नी मनीष के साथ होटल में एक ही कमरे में रातें बिताती थी। होटल के कमरों की बुकिंग मनीष कराता था। आलोक ने दावा किया कि उसने ज्योति और मनीष को 2020 में होटल से निकलते हुए पकड़ लिया था। उसी वक्त ज्योति ने बताया कि मनीष से वो प्यार करती है और दोनों रिश्ते में हैं। वहीं ज्योति मौर्य का कहना है कि उनके और आलोक के रिश्ते पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं है। कोर्ट में उनका आलोक के साथ तलाक का मामला चल रहा है।
मनीष दुबे का परिवार (Manish Dubey Family)
पिता का नाम (Father’s Name) |
ज्ञात नहीं |
माता का नाम (Mother’s Name) |
मनोज कुमार दुबे |
भाई का नाम (Brother’s Name) |
ज्ञात नहीं |
बहन का नाम (Sister’s Name) |
ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) |
Tanu Parashar |
बच्चों का नाम (Children’s Name) |
ज्ञात नहीं |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे मनीष दुबे
डिप्टी कमांडेंट मनीष दुबे के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वह मूलत: सुल्तानपुर जिले के पूरे बदल दुबे गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम मनोज कुमार दुबे है. मनीष कुमार यूपी पीसीएस परीक्षा 2015 पास करके होमगार्ड्स कैडर में भर्ती होने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करते थे. उन्होंने मीडिया से विवाद के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में खुद ही कहा है कि ”मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, अच्छी नौकरी कर रहा था. लेकिन अब लगता है कि पता नहीं कहां आकर फंस गया हूं.”
मनीष दुबे की की केरियर
मनीष दुबे ने स्नातक की पढ़ाई करने के बाद एसी सर्विस एग्जाम की तैयारी करने लगे। काफी मेहनत और संघर्ष करने के बाद उन्हें 26 जून 2016 को सिविल सर्विसेज एग्जाम में सफलता हासिल हुई।
आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 23 अगस्त 2017 को उन्हें उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले की जिला कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया।
आशीर्वाद 23 जून 2022 को उनका ट्रांसफर सोनभद्र जिले कर दिया गया। हालाकि बाद में स्थानांतरण को रद्द कर दिया गया। और 28 जुलाई 2022 कौन है गाजियाबाद का होमगार्ड जिला कमांडेंट के पद पर तैनात किया गया।
हाल ही में 16 जून 2023 को मनीष दुबे का ट्रांसफर उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में कर दिया गया है। वर्तमान समय में वह वही कार्य कर रहे है।
मनीष दुबे और ज्योति मौर्य का कुछ संक्षिप्त जानकारियां
मनीष दुबे और ज्योति मौर्या दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे मनीष दुबे असिस्टेंट कमांडो के पोस्ट पर और ज्योति मौर्य यूपीपी एसडीएम के पद पर कार्य कर रही है और दोनों काफी समय से एक साथ रहने के बाद दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे और इस तरह से यह सिलसिला दो-तीन साल चलने के बाद ज्योति मौर्य का हस्बैंड आलोक मौर्य ने इसकी शिकायत किया इसके बाद ज्योति मौर्या के ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करवाई करने के बाद यह मामला सामने आया और इसके चलते मनीष दुबे और ज्योति मौर्य अभी चर्चा का विषय बने हुए है।
महिला होमगार्ड कॉन्स्टेबल के उत्पीड़न के आरोप
अक्टूबर वर्ष 2020 में संकेत कुमारी नाम की एक महिला होमगार्ड कॉन्स्टेबल ने मनीष के खिलाफ आरोप लगाए थे कि जब वह अमरोहा जिला कमांडेंट के पद पर तैनात थे तब उन्होंने उसे अकेले मिलने के लिए बुलाया था।
इसके साथ ही वह दो अन्य महिला होमगार्ड ओ द्वारा विभिन्न तरीके के आरोपों का सामना कर चुके हैं जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने उन्हें अपने आवास पर खाना पकाने के लिए मजबूर किया और परेड से छूट के उनके अनुरोध के कारण होने ड्यूटी से हटा दिया।
Manish Dubey and SDM Jyoti Maurya Relationship (मनीष दुबे और SDM ज्योति मौर्या का संबंध )
एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के द्वारा मनीष दुबे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आलोक कुमार मौर्य ने गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेड और ज्योति मौर्य के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए , होमगार्ड के मुख्यालय में औपचारिकता शिकायत दर्ज करवाई है ,जिसमें कई सारे आरोप लगाए जिसमें की लोक परलोक मौर्य और ज्योति मौर्य दोनों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं । आलोक मौर्य ने कई व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की जिसमें ज्योति मौर्य को मारने की धमकी दी जा रही है
आलोक मौर्य के द्वारा होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए गए हैं । एसडीएम ज्योति मौर्य के पति के द्वारा मनीष दुबे परी आरोप लगाया गया है , कि वे उनके घर को तोड़ रहे हैं वे उनके और उनके पत्नी के बीच में आ रहे हैं , जिनके कारण उनका परिवार खत्म हो रहा है । ऐसे में मनीष दुबे पर का इशारा के गंभीर आरोप लगाया गया है ,जो कि कहीं ना कहीं मनीष दुबे को भी कटघरे में खड़ा करता है।
मनीष दुबे का ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य से जुड़ा विवाद (Manish Dubey And Jyoti Maurya Controversy)
दोस्तों हाल ही में जून 2023 में उत्तर प्रदेश में एसडीएम के पद पर तैनात ज्योति के पति आलोक मौर्य जो एक सफाई कर्मचारी हैं उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी पत्नी और मनीष दुबे के बीच विवाहेतर संबंध होने का आरोप लगाया था।
इसके साथ ही आलोक मौर्य ने सबूत के तौर पर ज्योति और मनीष के बीच हुए अंतरंग व्हाट्सएप संदेश भी जारी किए हैं और उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एवं मनीष दुबे ने उन्हें मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी है।
इसके साथ ही ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने उनके ऊपर इल्जाम लगाया कि उन्होंने लखनऊ में उन्हें और उनकी पत्नी को एक साथ वैवाहिक संबंधों को बनाते हुए देखा और जब इसके बारे में उनसे बात की तो उन्होंने उन्हें बलात्कार सहित कई अन्य झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी।
Viral Chat:
मनीष दुबे जिला कमांडेंट, होमगार्ड
मनीष दुबे जिला कमांडेंट, होमगार्ड के पोस्ट पर और ज्योति मौर्य यूपीपी एसडीएम के पद पर कार्य कर रही है । दोनों काफी समय से एक साथ रहने के बाद दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे थे । ऐसे में ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य कमांडो मनीष दुबे पर यह आरोप लगाया है कि उनका संबंध उनके पत्नी ज्योति मौर्या के साथ हैं और वे दोनों मिलकर उन्हें परेशान कर रहे हैं इस कारण से कमांडो मनीष दुबे आज के समय में चर्चा में बने हुए हैं। मनीष दुबे 2015 में यूपीएससी एग्जाम क्वालीफाई करके होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात किए गए थे।
ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश में एसडीएम के पद पर कार्यरत है और हाल ही में उन्होंने अपने पति से तलाक के लेकर सुर्खियों में बनी हुई है । ज्योति मौर्या की शादी , आलोक मौर्या के साथ होने के बाद आलोक मौर्य ने पत्नी के कहने पर उसे पीसीएस की तैयारी करने के लिए , उसे शिक्षा देने लगा और उसके बाद 2015 में ज्योति मौर्या की 16 वीं स्थान प्राप्त हुई और इस तरह से पीसीएस अधिकारी के लिए ज्योति मौर्या का चयन हुआ । उसके बाद ज्योति मौर्या पीसीएस अधिकारी बनने के बाद अपने पति को छोड़कर किसी दूसरे ऑफिसर मनीष दुबे के साथ रिलेशन में रहने लगी है। आलोक मौर्य अपने शुरुआत में सफाई कर्मी रहे जो ,कि 2009 में इस पद के लिए चुये गए , आलोक मौर्य की शादी ज्योति मौर्य से 2010 में हुई थी ।
मनीष दुबे से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Manish Dubey FAQ)
Qus. मनीष दुबे कौन है?
Ans. मनीष दुबे जिला कमांडेंट, होमगार्ड के कर्मचारी हैं।
Qus. मनीष दुबे मौर्य कहां के रहने वाले हैं?
Ans. मनीष दुबे मौर्य प्रतापगढ़ जिला, उत्तर प्रदेश, भारत के रहने वाले हैं।
Qus. मनीष दुबे की गर्ल फ्रेंड कौन है
Ans. मनीष दुबे की गर्ल फ्रेंड ज्योति मौर्य है