Table of Contents
Odisha Train Accident: भीषण ट्रेन हादसे वाली जगह पर जाएंगे PM मोदी, घायलों से भी मिलेंगे
Coromandel Express Derails News: ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. बीते 12 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Odisha Train Accident: बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
ओडिशा के बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, पीएम खुद घटनास्थल का दौरा करेंगे. दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी इन्वॉल्व्ड हैं हादसे में. कटक, बालासोर और घटनास्थल के लिए तीन टीम गठित की गयी हैं. 39 ट्रेन डायवर्ट रूट से शुरू की गयी है जो ज़िम्मेदार है उसपर कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट का इंतजार है.
Coromandel Train Accident: आज ओडिशा जाएंगे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में हुए रेल हादसे वाले दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे.
Odisha Train Accident: घटनास्थल पर NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा (एनडीआरएफ) ने बताया, NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं. घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी. बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं.
ओडिशा रेल हादसे पर एक्शन में पीएम मोदी, बुलाई बैठक
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है.
ओडिशाट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या फिर बढ़ी
ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गई है. हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की खबर है.
‘रेलवे को यात्रियों की जान को देनी चाहिए अहमियत’- NCP नेता अजीत पवार
NCP नेता अजीत पवार रेल हादसे पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए. पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं.”
Odisha Train Accident: तमिलनाडु के तीन मंत्री चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. वह ओडिशा के बालासोर की यात्रा कर रहे हैं जहां रेल हादसे में 238 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और लगभग 900 लोग घायल हैं. तमिलनाडु मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘हम मौजूदा स्थिति की जानकारी लेने के लिए वहां जा रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है. तमिलनाडु में रेल दुर्घटना से प्रभावित तमिल लोगों के लिए अस्पताल की सुविधा भी तैयार है.’
Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 238 लोगों की मृत्यु हुई है. लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
उत्तराखंड CM ने भी ट्रेन हादसे पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हादसे में जो भी लोग हताहत हुए हैं उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें अपनों चरणों में जगह दे.”
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रम कैंसिल
बीजेपी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आज होने वाले देशभर के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए. उडीसा में हुई रेल दुर्घटना के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- घायलों का बेस्ट ईलाज, रेस्क्यू पर है फोकस
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “बहुत ही बड़ी घटना है, सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है, हमारी सभी विभागों की टीमें मौजूद है. सभी जगह से मोबालाईजेशन किया है, उन सभी परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना है, जिनके परिवार का मेंबर नहीं रहा है, जहां कहीं भी बेस्ट सुविधा है, वहां स्वास्थ्य ईलाज करवाया जाएगा. एक हाईलेवल कमेटी भी तय हो गई है, इस एक्सीडेंट के तय तक जाएंगे और पूरी घटना को समझा जाएगा. अभी सारा फोकस रेस्क्यू पर है. यह जिस तरीके की घटना है, मानवीय संवेदना हमें रखनी है, रेस्टोरेशन का काम तुरंत चालू होगा.”
Train Accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
Coromandel Train Accident: बालासोर में बचाव अभियान जारी, हादसे के बाद 233 शव बरामद
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है. 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.
Odisha Train Accident: बीजेपी ने रद्द किए आज देशभर में होने वाले सभी कार्यक्रम
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “ये भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.”
Odisha Train Accident: ओडिशा में हादसे के बाद बदल दिए गए इन ट्रेनों के रूट्स
- ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी.
- ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी.
- ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है.
- ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है.
- ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है.
- 12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी.
- 18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया.
- 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से चलाई जाएंगी.
Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में अबतक 233 लोगों की मौत
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है. यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है.
बालासोर पहुंचीं TMC सांसद डोला सेन ने कहा कि मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी. दोनों यात्री ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुईं थीं. दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां सुबह आ सकती हैं. ममता बनर्जी ने मिदनापुर से SDO, SDPO, ADM, डॉक्टर आदि को भेजा है.अभी तक मृतकों की संख्या 207 हुई है लेकिन हमें लग रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि अभी ट्रेन के नीचे से लोगों को नहीं निकाला गया है.
Odisha Train Accident: शनिवार को ओडिशा में राजकीय शोक
ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा.
Odisha Train Accident: ओडिशा हादसे पर टीएमसी ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों में टक्कर रोधी डिवाइस लगवाने की उपेक्षा करते हुए विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है.
Coromandel Express Derail: लंबी दूरी की 18 ट्रेनें रद्द
ओडिशा के बालासोर में हुए तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सात ट्रेन का मार्ग बदला गया है. अधिकारी ने कहा कि 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई. उन्होंने कहा कि 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है.
Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिया जाएगा इतना मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएमओ के मुताबिक, घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है.
Coromandel Express Accident News Live: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम दर्दनाक रेल हादसा हो गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 207 लोगों की मौत हुई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी.
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जबकि 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बालासोर जिले के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं. अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत सचिव सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया.
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं. दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह दुर्घटना से व्यथित हैं और स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’’
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार मंत्री मानस भुइयां और सांसद डोला सेन के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेज रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ निजी रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं. बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है.
और अधिक पढ़ें:
ईशिता किशोर: सपनों की उड़ान, IAS टॉपर की कहानी|| Ishita Kishor Biography in Hindi
New Parliament House: तैयार है नए संसद भवन का हॉल,क्यों पड़ी नए संसद भवन की जरूरत?