Rajasthan Deputy CM Diya Kumari: 19 करोड़ से अधिक की मालकिन होने के बाद भी नहीं हैं खुद का घर! जानिए कौन हैं राजस्थान की Deputy CM दीया कुमारी?
राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है। शुक्रवार को भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान के 26वें सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की है। उनके साथ ही दो उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) और डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने भी शपथ ग्रहण की है। बता दें कि इन तीनों में सबसे अमीर दिया कुमारी हैं। दिया कुमारी (Rajasthan Deputy CM Diya Kumari) के पास 19 करोड़ रुपये से अधिक की दौलत है। साथ ही वह महंगे गहनों की भी शौकीन हैं।
तो चलिए जानते हैं आइये जानते हैं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Rajasthan Deputy CM Diya Kumari) के बारे में
कौन हैं दिया कुमारी?
राजकुमारी दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 में राजस्थान के जयपुर में हुआ था। यह भारतीय नागरिकता रखती हैं। इनका होम टाउन राजस्थान का जयपुर शहर ही है। Rajasthan Deputy CM Diya Kumari राजस्थान के राजपूत जाति के कछवाहा गोत्र से संबंध रखती है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पूरी की है। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल चली गई। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बची हुई पढ़ाई जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से पूरी की।
वहीं, उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई लंदन के पर्सन आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से पूरी की है। उनके पास फाइन आर्ट डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा है। Rajasthan Deputy CM Diya Kumari वर्तमान समय में तलाकशुदा हैं।
दिया की प्रॉपर्टी 19 करोड़ से भी अधिक
Rajasthan Deputy CM Diya Kumari ने अपने चुनावी हलफनामे में 19.19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति का खुलासा किया है। खास बात तो यह है कि करोड़ों की प्रॉपर्टी रखने वाली दिया के नाम पर कोई वाहन नहीं हैं।
और पढ़ें: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम,
Diya Kumari की पूरी प्रॉपर्टी में सिर्फ चल संपत्ति ही है। उनके पास अचल संपत्ति नहीं है। इसका मतलब यह है कि हलफनामे के अनुसार उनके पास न तो घर है, न कोई जमीन और न ही कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान।
दिया की सालाना कमाई भी करोड़ों में
Rajasthan Deputy CM Diya Kumari की सालाना कमाई भी करोड़ों में है। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में खुलासा किया है कि साल 2022-23 में उनकी कमाई दो करोड़ से अधिक रही है। उनके चुनावी हलफनामे में साल 2022-23 में कुल 2,88,31,100 रुपये की कमाई रही है। लेकिन, उनकी कमाई साल 2021-22 के मुकाबले कम हुई है। साल 2021-22 में उन्होंने अपनी कुल कमाई 3,19,73,240 रुपये बताई थी।