Realme 11 Pro: यदि आप कम बजट में एक बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही बेहतरीन मौका है। Real Me कंपनी की तरफ से बहुत ही जल्द कम बजट में एक शानदार फोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी बहुत जल्द Realme 11 Pro Smartphone मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि Realme 11 Pro Smartphone के फीचर्स ने गदर मचा रखा है। तो चलिए जानते हैं Realme 11 Pro के दमदार फीचर्स के बारे में।
Table of Contents
Realme 11 Pro Smartphone
आपको बता दें कि Realme कंपनी के अधिकतर फोन के कैमरा का कंपटीशन iPhone से होता है। हालांकि, यदि
Realme 11 Pro Smartphone की बात करें, तो इसमें ड्यूवल कैमरा का सेटअप फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 100MP वाइड एंगल टाइप और दूसरा कैमरा 2 MP मैक्रों दिया गया है। हालांकि, इस फोन में यूजर्स को सेल्फी और वीडियों कालिंग के लिए 16 MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही प्राइमरी कैमरे में 4K @30fps का वीडियों रिकार्डिंग फीचर भी दिया गया है।
Realme 11 Pro Smartphone Display
Realme 11 Pro Smartphone में डिस्प्लें क्वालिटी काफी अच्छा दिया गया है। यह AMOLED टेक्नॉलाजी पर बेस्ड है। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का है, जिसका पिक्सल साइज 1080 x 2412, पिक्सल डेन्सिटी 394 PPI और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह आपको बहुत बेहतर अनुभव देगा। इसके साथ ही इस फोन में पंच-होल स्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है।
Realme 11 Pro Smartphone Battery
Realme 11 Pro Smartphone बैट्री बैकअप के मामले में भी काफी शानदार है। फिचर्स के मामले में Realme 11 Pro Smartphone बहुत अच्छा है। इस फोन में आपको 5000mAH की पावर फुल बट्री मिल जाएगी। इस फोन को चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जर टाइप सी केबल दिया गया है। इसे 0 से 100 प्रतिशत यानी कि फुल चार्ज करने के लिए सिर्फ 18 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसके फुल चार्ज होने पर आप इसे 12 से 14 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Realme 11 Pro Smartphone Price
बता दें कि अभी अमेजन पर Realme 11 Pro Smartphone का प्राइस लगभग 24,100 रुपये है। हालांकि, समय के मुताबिक यह कम ज्यादा भी हो सकता है। हालांकि, जब Realme 11 Pro Smartphone मार्केट में लॉन्च हुआ था, तब इसकी 8 GB + 128 GB का प्राइस 23,999 रूपए, 8 GB + 256 GB का प्राइस कीमत 24,999 रूपए और 12 GB + 128 GB का प्राइस करीब 27,990 रुपये था।