Realme GT 5 Pro Specifications: 16GB रैम और 1TB स्टोरेज में आ रहा है इस पावरफुल फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट

Realme GT 5 Pro Specifications: रियलमी जीटी 5 प्रो कंपनी का नया हाई-एंड स्मार्टफोन है। दिसंबर की शुरुआत में इस फोन को दिखाया गया था। वहीं, दिसंबर के बीच से ये सेल के लिए आ गया था। बता दें कि Realme GT 5 Pro फोन की सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी के 20 करोड़ यूनिट बिक गए थे। इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने एक लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया था। लेकिन अब कुछ दिनों बाद, Realme के यूजर्स के के लिए एक नया वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस नए वैरिएंट के बारे में।

Realme GT 5 Pro Specifications

सामान्य

ब्रांड रियलमी
मॉडल GT 5 Pro
रिलीज की तारीख 7 दिसंबर 2023
भारत में लॉन्च नहीं
फॉर्म फैक्टर टचस्क्रीन
बैटरी क्षमता (एमएएच) 5400
रीमूवेबल बैटरी नहीं
फास्ट चार्जिंग 100W Fast Charging

कंपनी ने शुरुआत में Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। जिसमें Red Rock, Starry Night और Bright Moon कलर शामिल हैं। इस फोन का चिपसेट क्वालकॉम का सबसे नया स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 SOC है। यह 3 वेरिएंट में भी आता है। बता दें कि 12/256GB, 16/512GB और 16/1TB के ऑप्शन में मिल रहे इतना हाई लेवल स्टोरेज और रैम के साथ मल्टी टास्किंग और गेमिंग करना बहुत आनंद देगा।

Realme GT 5 Pro New Variant

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट शी क्यू चेस ने बताया था कि Realme GT 5 Pro का ब्लैक कलर (स्टारी नाइट) बहुत जल्द 1TB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस वैरिएंट की पहली बिक्री आज यानी कि 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। इससे पहले पहले, Realme GT 5 Pro का 1TB वर्जन सिर्फ नारंगी (रेड रॉक) और क्रीम (ब्राइट मून) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। इन कलर ऑप्शन्स में लेदर बैक है, वहीं ब्लैक वेरिएंट (स्टारी नाइट) में ग्लास पैनल है।

Realme GT 5 Pro Display & Camera

डिस्प्ले
Refresh Rate 144 Hz
Resolution Standard QHD
स्क्रीन साइज़ (इंच) 6.78
टचस्क्रीन हां
रिज़ॉल्यूशन 1200×2780 पिक्सल
कैमरा
रियर कैमरा 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
No. of Rear Cameras 3
फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल
No. of Front Cameras 1

Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन में 4,500 निट्स की ब्राइटनेस क्वालिटी है। जिससे आप तेज धूप में भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। यहां 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलता जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन की स्क्रीन में पंच होल स्टाइल में 32 मेगा पिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 50 मेगा पिक्सल का होगा। बैक ने ट्रिपल कैमरा सेट अप है। इसमें दो कैमरा 50 मेगा पिक्सल के हैं और एक 8 मेगा पिक्सल का कैमरे सोनी कंपनी के है। यह OIS और EIS सपोर्ट के साथ दिया गया है।

Realme GT 5 Pro Price in India

बता दें कि Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन OnePlus 12 को टक्कर दे रहा है। इस फोन की कीमत 256GB के लिए ₹39,900 रुपए, 512GB के लिए ₹46,900 रुपए और 1TB वेरिएंट के लिए ₹50,400 रुपए है।

सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड
स्किन realme UI 5.0

कनेक्टिविटी

वाई-फाई हां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
जीपीएस हां
ब्लूटूथ हां
एनएफसी हां
यूएसबी ओटीजी हां
यूएसबी टाइप सी हां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी हां

सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर हां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर हां
एक्सेलेरोमीटर हां
एंबियंट लाइट सेंसर हां
जायरोस्कोप हां

Realme GT 5 Pro Review in hindi

OPPO Reno 11 Pro Price in India & Specfiaction भारत और ग्लोबल लॉन्च जल्द, एनबीटीसी, बीआईएस, SIRIM पर हुआ लिस्ट

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स