Suraj Estate IPO Allotment status कैसे चेक करें?

Table of Contents

Suraj Estate IPO Allotment status कैसे चेक करें?

Suraj Estate IPO Allotment Status: सूरज एस्टेट डेवलपर्स कंपनी का आईपीओ (Suraj Estate IPO) 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक खुला था। इस पब्लिक इश्यू में निवेश करने के बाद आप अपना अलॉट्मेंट स्टेटस सूरज एस्टेट डेवलपर्स आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Suraj Estate IPO 400 करोड़ रूपए का है। इसके लिए प्राइस बैंड 340 से 360 तय किया गया था। आपको बता दें कि इस कंपनी का लॉट साइज 41 शेयरों का है।  Suraj Estate IPO ने 1.11 करोड़ शेयरों का फ्रेश आईपीओ इश्यू है। यह कंपनी अपने आईपीओ खुलने से पहले ही इन्वेस्टर्स से 120 करोड़ रुपयों का निवेश प्राप्त कर चुकी है। वहीं, शेयरों का अलॉट्मेंट 21 दिसम्बर को कर दिया गया है।  जिसके बाद आप नीचे दिये गए लिंक की मदद से अपना Suraj Estate IPO Allotment Status जान सकते हैं।

Suraj Estate IPO Allotment status कैसे चेक करें?

Suraj Estate IPO Allotment status कैसे चेक करें?

Suraj Estate IPO Allotment status चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें: 

यदि आपको Suraj Estate IPO Allotment status चेक करना है, तो Suraj Estate Developers आईपीओ के रजिस्ट्रार Link Intime की साइट पर जाकर अपना अलॉट्मेंट स्टेटस देखना होगा।

Step 1: सबसे पहले आपको सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers IPO) का आईपीओ अलॉट्मेंट स्टेटस चेक करने के लिए आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/mipo/ipoallotment.html पर लॉग-इन करना होगा। 

Step 2: इस लिंक पर जाने के बाद आपको पब्लिक इश्यू पेज पर ड्रॉपडाउन मेनू पर जाना है।

Step 3: ड्रॉप डाउन मेनू पर आने के बाद  Suraj Estate Developers IPO चुनना होगा।

Step 4: इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड नंबर, एप्लिकेशन या डिमैट अकाउंट की सहायता से अपना आईपीओ अलॉट्मेंट स्टेटस चेक करना है।

आपको बता दें कि आप BSE की वेबसाइट पर भी Suraj Estate Developers IPO Allotment Status चेक कर सकते हैं।

Suraj Estate IPO Allotment Status GMP 

बता दें कि 21 दिसम्बर तक Suraj Estate Developers का IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी में 70 रूपए बना हुआ था।  ग्रे मार्केट प्रीमियम में आईपीओ के शेयर 19.44 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।

 

Also Read: 

Inox India IPO: आयनॉक्स इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट स्टैटस कैसे चेक करें?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स