Vrinda Dinesh: घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाली 22 वर्षीय वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) ने विमेन प्रीमियर लीग (WPL 2024) में 1 करोड़ 30 लाख रुपये कमाकर रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि वृंदा दिनेश को अभी तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन आज विमेन प्रीमियर लीग में उनके टैलंट की खनक खूब सुनाई देती दिख रही है।
यूपी वॉरियर्स ने बना दिया करोड़पति
शनिवार को महिला खिलाड़ियों की नीलामी हुई है। इस नीलामी में 22 साल की वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये में खरीद लिए है। वृंदा दिनेश का बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये था।
कौन हैं Vrinda Dinesh?
वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) टॉप की बल्लेबाज हैं। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने इंडिया A की टीम में खेला था। ऑफ सीजन में वृंदा ने पांचों फ्रेंचाइजियों को ट्रायल दिए थे। इसके साथ ही साल 2023 के शुरुआत में वह सीनियर महिला एक दिवसीय प्रतियोगिता में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रही थीं।
WPL 2024 में वृंदा की नीलामी के लिए दिलचस्प दौड़ देखने को मिली
विमेन प्रीमियर लीग (WPL 2024) में वृंदा दिनेश की नीलामी को लेकर काफी मजेदार दौड़ देखने को मिली। उनका बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये था, उनमें सबसे पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने दिलचस्पी दिखाई थी। फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी इस दौड़ में शामिल हो गया। RCB ने उनपर 55 लाख की बोली लगाई थी।
RCB के इस दौड़ से बाहर होने के बाद गुजरात ने उनपर 60 लाख रुपये की बोली लगाई। लेकिन इसके बाद इस दौड़ में यूपी वॉरियर्स (UPW) भी शामिल हो गया। गुजरात ने ओपनिंग बल्लेबाज वृंदा दिनेश पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगा दी थी। लेकिन यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च कर उन्हें खरीद लिया।
बता दें कि पिछले दो साल में वृंदा ने अपने खेल से बहुत अधिक प्रभावित किया है। साथ ही उन्होंने कर्नाटक के लिए बहुत सी अहम पारियां खेली हैं। हाल ही में उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग में आयोजित हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अंडर 23 इमर्जिंग टीम्स कप टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया था।
WPL 2024 Auction: इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऑक्शन इतिहास की बनी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी