Prayagraj Magh Mela 2024: उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में होने जा रहे माघ मेला 2024 के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में प्रयागराज क्षेत्र में कल यानी कि 15 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला (Magh Mela 2024) के दृष्टिगत परिवहन निगम की सारी तैयारी पूरी हो गई है। आपको बता दें कि प्रयागराज में 15 जनवरी से 8 मार्च तक होने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर परिवहन निगम अधिक बसों की शुरूआत करेगा।
आपको बता दें कि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया है कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि मुख्य स्नान पर्व हैं। इन सभी स्नान पर्वों को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्नानार्थी प्रयागराज में स्नान करने, दान पूजा आदि के लिए आते हैं। इन श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम कई क्षेत्रों से बसों का संचालन करने वाला है।
परिवहन मंत्री ने यह भी बताया है कि परिवहन निगम 2800, जिसमें 1000 अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें 200 रिज़र्व बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के नजदीकी तीर्थस्थलों काशी, विंध्याचल, चित्रकूट और अयोध्या के लिए 80 अतिरिक्त बसों की सुविधा की गई है।
लखनऊ से प्रयागराज के लिए 100 अतिरिक्त बसों का संचालन
माघ मेला (Magh Mela 2024) पर होने जा रहे स्नान के लिए लखनऊ से प्रयागराज के लिए 100 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें लखनऊ के अवध, चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से चलाई जाएंगी। बता दें कि इन स्पेशल बसों पर माघ मेला (Magh Mela 2024) का स्टीकर भी लगा होगा। इसके साथ ही लोगों की भीड़ होने पर प्राइवेट बस ऑपरेटर आरटीओ ऑफिस से परमिट लेकर प्रयागराज माघ मेला में जा सकते हैं।
मुख्य स्नान को छोड़ बाकी सब पर 1800 बसों का होगा संचालन
परिवहन मंत्री ने कहा है कि माघ मेला (Magh Mela 2024) के मुख्य स्नान पर्व (मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी) को छोड़कर दूसरे स्नान पर्वों पर 1800 बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें 200 बसें रिजर्व हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा है कि गोरखपुर क्षेत्र से 180 बसें, 50 रिज़र्व आजमगढ़ से 150 बस, 50 रिजर्व, वाराणसी से 170 बसें, 50 रिजर्व, अयोध्या से 150 बसें, प्रयागराज से 550 बसें, चित्रकूट धाम से 110 बसें व 50 रिजर्व, कानपुर से 110 बसें, लखनऊ से 100 बसें और देवीपाटन से 80 बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है।
गोरखपुर से 380 बसों के संचालन की सुविधा
आपको बता दें कि माघ मेला (Magh Mela 2024) के लिए गोरखपुर से 380, आजमगढ़ क्षेत्र से 360, बनारस से 300, अयोध्या से 220, चित्रकूटधाम से 230, झांसी से 50, कानपुर से 260, लखनऊ से 300, प्रयागराज से 550, देवीपाटन से 150 बसों के संचालन की सुविधा की गई है।
Also Read:
माघ मेला को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के चलाने का किया ऐलान, यहां चेक करें शेड्यूल