Prayagraj Magh Mela 2024: माघ मेले को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, सकुशल संपन्न होने के लिए किया गंगा पूजन

Prayagraj Magh Mela 2024: प्रयागराज में संगम की रेती पर मकर संक्रांति से शुरु हो रहे माघ मेले (Magh Mela) के सकुशल संपन्न होने के लिए गंगा पूजन हो चुका है। इस मौके पर संत महात्माओं ने दुग्धाभिषेक कर गंगा मां की आरती की और माघ मेले (Magh Mela 2024) के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की। 

magh mela 2024 prayagraj

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार Prayagraj Magh Mela 2024 साल भर बाद होने वाले महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। इस वजह से इस बार बहुत सी विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ-साथ इस बार माघ मेला में बहुत प्रयोग भी किए जाएंगे। बता दें कि Magh Mela 2024 मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस बार माघ मेले में नॉर्थ सेंट्रल क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिविर में साहित्यकारों का संग्रह होगा। इनमें 8 राज्यों के हरियाणा, मध्यप्रदेश, उतराखंड, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के आर्टिस्ट अपनी प्रस्तुति देंगे।

पहली बार होगा सोलर हाइब्रिड लाइटों का इस्तेमाल – Prayagraj Magh Mela 2024

बता दें कि इस बार माघ मेले को 5 की जगह 6 सेक्टरों में बसाया जाएगा। मेले में 5 की जगह 6 पांटून पुल भी बनाए जाएंगे। Magh Mela 2024 को 768 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जाएगा। इसके साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब मेले में सोलर हाइब्रिड लाइटों का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर यह सफल हुआ तो कुंभ मेले में इसका व्यापक तौर पर प्रयोग किया जाएगा। 

इस बार मेले की साफ सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को नहीं बल्कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण को दी जाएगी। आपको बता दें कि Magh Mela 2024 पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री होगा। इस बार के माघ मेले में दोना पत्तल और मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा दिया जाएगा।

सुरक्षा के लिए किए जाएंगे बड़े इंतजाम 

माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूर्ण इंतजाम किए जाएंगे। माघ मेले में एक थाना और एक फायर स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएगी। उनके अनुसार मेले में 14 थाने और 14 फायर स्टेशन बनेंगे। साथ ही पुलिस चौकियों की संख्या भी 3 बढ़ाई जाएगी। मेले में कुल 41 पुलिस चौकियां बनेंगी। मेले की निगरानी ड्रोन कैमरों  और सीसीटीवी कैमरों से होगी। एटीएस, यूपी एसटीएफ और आरएएफ टीम भी तैनाती की जाएगी। स्नान घाटों पर जल पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में तैनात की जाएगी। 

करीब 5000 जवान होंगे तैनात

बता दें कि Magh Mela 2024 में पुलिस पीएससी होमगार्ड पीआरडी को मिलाकर करीब 5000 जवान तैनात किए जाएंगे। इन पुलिस कर्मियों को मेले से पहले ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस बार मेले में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा की सुरक्षा को देखते हुऐ सिविल ड्रेस में एसओजी और एसटीएफ के जवान भी तैनात किए जाएंगे।

Magh Mela 2024 में होंगे 6 प्रमुख स्नान पर्व

पहले की तरह इस बार भी मेले में 6 प्रमुख स्नान पर्व होंगे। इनमें 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 9 फरवरी को मौनी अमावस्या, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ मेले को समापन किया जाएगा।

Jyothy Labs Success Story: भाई से 5000 उधार लिए, बार-बार FAIL भी हुए पर आज बना डाली 14000 करोड़ की कंपनी!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स