दोस्तो बनारस नगरी नाम सुनते ही जैसे मन में अलग ही आस्था उत्पन्न हो जाती है, यह पावन नगरी कितनी पुराणी और धार्मिक है जिसकी कल्पना हम कर सकते है हमारे आदि पुराणों में की गयी है, इस पोस्ट में हम बनारस पर कुछ शायरी और कविता पढेंगे जो आपकी बनारस के साथ आस्था को और बढ़ा देगा Shayari On Banaras, Banaras Ki Shayari In Hindi. Poem on varanasi in hindi, assi ghat quotes, Banaras, Ganga ghat quotes in hindi, kashi banaras shayari, Banarasi Quotes in Hindi,
तो चलिये दोस्तो आज शायरी का आनद लेते है,
मोहब्बत ढूढने निकले थे जनाब
कुछ लम्हे याद आ गए
वो लम्हे फिर से बिताने हम
अस्सी घाट आ गए।
तुम सुबह ए बनारस की द्रृश्य हो,
हम तेरे दीदार को बेकरार प्रिये !
सुबह ए बनारस, कुछ यादें अस्सी घाट की जो पलकों पे अभी भी ताजा है,
वो सूरज वो लड़की, वो अजान उसकी नमाज़ और दुआ में कुबूल होता मैं !
प्रेम देखना हो तो देखें सारस में,
और सुबह देखनी हो तो देखें बनारस में !
बनारस की कहानी लिखुँ या खुद की
एक मेरा हिस्सा है, दूजा मेरा किस्सा !
खीची चली आती हूँ बनारस की गलियों में
की मेरा इश्क़ भी कुछ पतंग की डोर सा है !
घाट हो बनारस की लहरों की आवाज हो हवा में सुकून हो
हर साँस में तेरा नाम हो, मैं बैठूं हर शाम जहाँ, वो बनारस की घाट हो !
मत पूछ कितनी अहमियत है तेरी,
मेरे बनारस से मन में गंगा सी कीमत है तेरी !
Banarasi Quotes in Hindi/ Varanasi Shayari
तेरी गंगा सी पाक प्रीत से सुबह मेरी पारस हो गई,
डुबकी जो ली रूह ने सुबह ये जिंदगी बनारस हो गई !
सबके लिए सबका शहर सब कुछ होता है,
बस सबका शहर बनारस नहीं होता है !
बनारस में बाबा विश्वनाथ की कृपा
माँ गंगा का निर्मल घाट हो
मैं सब भूल महादेव
बस तू याद हो।
Click Here – Best Urologist in Jaipur
गंगा के घाटों की रौनक
जैसे एक सपना सा लगता है,
अनजान कोई भी हो
बनारस सबको अपना सा ही है।
घाटों पर मस्ती से नहाना
पंडित जी से त्रिपुंड लगवाना
महादेव का जयकारा लगाना
अलग ही अहसास होता है।
मैं बैठ गया अस्सी घाट पर
बनारस में यूं दिन गुजर गए
ना तेरा इश्क़ याद रहा, तेरी बातें भी भूल गए ।
दोस्तो यदि आपको प्रायागराज कि शायरी भी देखने चाहते है तो यहा Click kre (Quotes on prayagraj in hindi)
Read More Articles –
- 11 शेयर मार्केट के Advance Tips बने शेयर मार्केट में Expert
- Demat Account Kaise Khole? | डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया 2022
- Mutual फण्ड क्या होता है – What is Mutual Fund in Hindi ?
- What is Share Market in Hindi – शेयर बाज़ार क्या है?
- Upstox से पैसे कैसे कमाए? | Upstox से पैसे कमाने के तरीके 2022
- Groww App क्या है, Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022?