अब बिना सिम के भी होगी बात,जल्द आ रहा है मोबाइल….

मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि एप्पल एक ऐसा आईफोन लाने जा रहा है जिसमें सिमकार्ड लगाने के लिए कोई स्लॉट ही नहीं होगा,यह आईफोन ई-सिम से चलेगा. एप्पल कंपनी iPhone 15 सीरीज में ऐसा फीचर लाने जा रही है. हालांकि इस लेटेस्ट फीचर वाले फोन के लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा. बताया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज 2023 में लॉन्च की जाएगी. बिना सिमकार्ड स्लॉट के आने वाला iPhone 15 पहला फोन हो सकता है.

एप्पल पिछले कुछ सालों से iPhone और iPad में eSIM टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है.

ई-सिम से चलेगा मोबाइल….

इस एप्पल आईफोन 2023 के प्रो मॉडल (जिसे आईफोन 15 प्रो कहा जाता है) में भौतिक सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा और कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से ई-सिम तकनीक पर निर्भर होगा,रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple लंबे समय से ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करता आ रहा है जिससे अब सिम कार्ड की जरूरत नहीं है, इसके लिए कंपनी ने eSIM टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. नए फोन में दो eSIM इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

जानें क्या है ई सिम कार्ड……

भारत में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ई-सिम की सुविधा दे रही हैं. ई-सिम को टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है. ई-सिम (What is eSIM) मोबाइल फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है. यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह की काम करता है. अगर आप ई-सिम के लिए एप्लाई करते हैं तो आपको फोन में किसी प्रकार का कार्ड नहीं डालना होता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स