दोस्तो बनारस नगरी नाम सुनते ही जैसे मन में अलग ही आस्था उत्पन्न हो जाती है, यह पावन नगरी कितनी पुराणी और धार्मिक है जिसकी कल्पना हम कर सकते है हमारे आदि पुराणों में की गयी है, इस पोस्ट में हम बनारस पर कुछ शायरी और कविता पढेंगे जो आपकी बनारस के साथ आस्था को और बढ़ा देगा Shayari On Banaras, Banaras Ki Shayari In Hindi. Poem on varanasi in hindi, assi ghat quotes, Banaras, Ganga ghat quotes in hindi, kashi banaras shayari, Banarasi Quotes in Hindi,
Banaras Ki Shayari in hindi – (banaras ghat quotes in hindi)
तो चलिये दोस्तो आज Banaras Ki Shayari in hindi का आनद लेते है,
अपना हाल अपना मिजाज सब भूल जाते है
इ बनारस है गुरु
यहाँ सब ठेठ में ही बतियाते है।
तुम गंगा की अल्हड़ धारा
मैं सड़को पे लगता जाम प्रिये
तुम बाबा विश्वनाथ सी आस्था
मैं पत्थर पर पीसता भांग प्रिये।
अधर पर धर जिसे नर ने,
सहज बैकुंठ धारा है।
ये गंगा का किनार है
ये गंगा का किनारा है।
Banaras ki Shayari in hindi | Banarasi Quotes in Hindi
घाटों पर मस्ती से नहाना
पंडित जी से त्रिपुंड लगवाना
महादेव का जयकारा लगाना
अलग ही अहसास होता है।
मैं बैठ गया अस्सी घाट पर
बनारस में यूं दिन गुजर गए
ना तेरा इश्क़ याद रहा, तेरी बातें भी भूल गए ।
बनारसी गलियों को दिल पर ना लेना दोस्त
बिना गलियों के बात करने में मजा ही नहीं आता।
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
सबको जानें दो तारों के शहर में।
हम तुम्हारे साथ बनारस चलेंगे।।
Dosto आप हमे Facebook पर भी follow कर सकते हैं Prayagraj City