Google Gemini AI Kya Hai: गूगल ने लॉन्च किया अपना नया AI, इंसानों की तरह सोचकर खत्म करेगा ये आपकी हर मुसीबत

Google Gemini AI Kya Hai: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के वर्ल्ड में राज करने के लिए गूगल खुलकर सामने आया है। गूगल ने जेमिनी एआई लॉन्च करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि ये उसका सबसे शक्तिशाली AI Tool है। बता दें कि अभी तक Open AI ChatGPT को सबसे ताकतवर AI Tool माना जाता है। हालांकि, Gemini AI के लॉन्च होने के बाद ये लड़ाई और आगे बढ़ गई है। गूगल ने दावा किया है कि Gemini AI एडवांस रीजनिंग, प्लानिंग और समझने के लिए हिसाब से बहुत अपग्रेडेड है। 

क्या है गूगल जेमिनी (Google Gemini Ai Kya Hai)?

Google Gemini AI Kya Hai

Gemini एक बड़ा लैग्वेज मॉडल है। यह बहुत से ऐसे काम कर सकता है, जो इंसान कर सकते हैं। आसान शब्दों में बोले तो यह एक कठिन मैथमेटिकल सिस्टम है। यह विकिपीडिया आर्टिकल, डिजिटल बुक्स और ऑनलाइन बुलेटिन बोर्ड्स के अलावा कई डेटा का एनालिसिस करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही यह टेक्स्ट के पैटर्न को समझ कर नया टेक्स्ट जेनरेट कर सकता है। Gemini Ai टर्म पेपर भी लिख सकता है। ये कोड भी जेनरेट कर सकता है।

Pixel 8 Pro में इस्तेमाल करें Gemini AI

यदि आप Pixel 8 Pro स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो जेमिनी एआई यूज कर सकते हैं। मजेदार बात तो यह है कि आप इंटरनेट के बिना भी Google Gemini AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि स्मार्ट रिप्लाई और रिकॉर्डर के साथ Gemini Nano का अनुभव मिलेगा। स्मार्ट रिप्लाई के अन्तर्गत Gemini keyboard में सजेशन देगा। दूसरी तरफ, रिकॉर्डर के अंतर्गत रिकॉर्ड किए कंटेंट की समरी प्राप्त होगी।

ChatGPT को टक्कर देगा गूगल का यह AI

बता दें कि बार्ड में जेमिनी को जोड़ने के बाद ये पहले से बहुत ज्यादा बेहतर होगा। इस वजह से यह ChatGPT को कड़ी टक्कर देगा। गूगल ने ऐलान किया है कि नई Google DeepMind लैब ने जेमिनी को विकसित करना शुरू कर दिया। कंपनी ने स्किल्स के तीन अलग-अलग सेट्स के साथ जेमिनी के तीन वर्जन डेवलप किए हैं। इसमें Gemini Nano, Gemini Pro और Gemini Ultra शुमार हैं।

सभी गेमिंग स्माटफोन का बाप है, ये स्मार्टफोन

Google Gemini AI का इस्तेमाल कैसे करें?

  • अब यदि आप Google Gemini AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Google Bard की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • फिर आपको अपने Gmail Account के जरिए इसमें लॉगिन करना पड़ेगा।
  • Google Bard की आधिकारिक वेबसाइट पर Login करने के बाद आप Google Gemini AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉगिन करने पर आप इस AI के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बता दें कि Google Gemini AI के थोड़े बहुत फीचर्स आप इनके फ़ोन Google Pixel 8 Pro पर भी यूज कर पाएंगे। 
  • Google कंपनी ने Google Gemini AI को कई दूसरे प्लेटफार्म पर एक्सेस करने के लिए लॉन्च किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स