Table of Contents
आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय | IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi: Age, Family And Husband
परिचय
Srushti Jayant Deshmukh: आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय देंगे साथ ही उनके आईएएस के सफर की शरुआत कैसे हुयी और उनकी शिक्षा ,परिवार ,कमाई सभी की जानकारी आपको आर्टिकल में दी जाएगी।
सृष्टि जयंत देशमुख पेशे से एक आईएएस अधिकारी है । वह अभी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी पद पर है । अपनी पहली प्रयास में 2018 में UPSC एग्जाम में 5वी रैंक हासिल किया था। उन्होंने 23 साल की उम्र में भारत की सबसे कठिन परीक्षा को पास किया था।
नाम (Name) | सृष्टि जयंत देशमुख |
पति का नाम (Husband’s Name) | आईएएस डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा |
पिता का नाम (Mother’s Name) | जयंत देशमुख |
माता का नाम (Father’s Name) | सुनीता देशमुख |
जन्मदिन (Birthday) | 28 मार्च 1995 |
जन्म स्थान (Birthplace) | कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश |
उम्र (Age) | 28 वर्ष |
पेशा (Profession) | आईएएस ऑफिसर |
यूपीएससी बैच (UPSC Batch) | 2018 |
रैंक (Rank) | 5वीं |
स्कूल (School) | कारमेल कान्वेंट स्कूल, भील भोपाल |
कॉलेज (College) | लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नालजी, भोपाल |
शिक्षा (Education) | B.tech (केमिकल इंजीनियरिंग) |
जाती (Caste) | ब्राह्मण |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
Srushti Jayant Deshmukh: परिवार और जन्म
सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश में हुआ था । इनके माता का नाम सुनीता देशमुख हैं जो कि पेशे से एक टीचर हैं| उनके परिवार में वंशवादी और सामाजिक मूल्यों का गहरा महत्व था। उनके पिता श्री जयंत देशमुख एक प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। इसके प्रभाव से घिरे हुए परिवार में स्रष्टि जयंत देशमुख को देशप्रेम और सेवा के महत्व का समझ और उच्चतम मानकों की प्राथमिकता की शिक्षा दी गई।
शैक्षिक प्रशिक्षण का महत्व
स्रष्टि जयंत देशमुख ने अपने शैक्षिक क्षेत्र में उच्चतम मानकों को स्थापित किया है। उन्होंने अपने अध्ययन के दौरान मेधावीता और निरंतर प्रगति दिखाई है। उन्होंने एक प्रशासनिक विद्यालय से अपनी स्नातक पढ़ाई पूरी की और उसके बाद आईएएस की तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने अपने शिक्षा जीवन में मेहनत और समर्पण के माध्यम से निश्चित किया कि वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से तैयार हों।
सृष्टि देशमुख ने अपनी शुरुआती शिक्षा कारमेल कान्वेंट स्कूल,भेल भोपाल (मध्य प्रदेश) से की थी। वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी। इन्होने अपनी 10 वीं की कक्षा में 8 CGPA प्राप्त किया और 12 वीं में इन्होने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये थे।
सृष्टि का बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी । लेकिन यह सब जानते हुए भी उन्होने भोलाप के लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नालजी में दाखिला लिया और केमिकल इंजीनियर से B.tech की पढ़ाई पूरी डिग्री प्राप्त किया । उन्होने इंजीनिरिंग की पढ़ाई इसलिए की थी क्योकि यह उनका बैकप प्लान था । सृष्टि कहती हैं कि अगर मैं आईएएस ऑफिसर नहीं बन सकी तो एक इंजीनियर के रूप में अपना कैरियर बना लूँगी इनके पास NCC A सर्टिफिकेट है। स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह वाद -विवाद में भाग लिया करती थी साथ ही वह स्काउट और गाइड का हिस्सा भी थी।
यह भी पढ़ें: ईशिता किशोर: सपनों की उड़ान, IAS टॉपर की कहानी|| Ishita Kishor Biography in Hindi
Srishti Jayant Deshmukh कैरियर
केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सृष्टि जयंत देशमुख ने भोपाल से UPSC की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। यह उनका पहला ही प्रयास था जब उन्होंने 2018 में पुरे देश में 5 वीं रैंक को हासिल किया लड़कियों में उन्होंने पहली रैंक प्राप्त की थी।
सृष्टि 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इनकी पहली पोस्टिंग MP के डिंडोरी में assistant collector के रूप में हुयी। सृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के अनुमंडल पदाधिकारी की पोस्ट कर कार्य कर रही हैं।
IAS Srushti Jayant Deshmukh Love Story ( आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का प्रेम कहानी )
IAS Srishti Deshmukh: IAS Srushti Jayant Deshmukh Love Story दुनिया के सबसे मुश्किल परीक्षा यूपीएससी पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को उतराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग दी जाती हैं । इस दौरान कई अफसरों से दोस्ती होती हैं, जो आगे चलकर प्यार में बदल जाती हैं । 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख और नागार्जुन बी गौंडा की प्रेम कहानी की शुरुआत भी LBSNAA से ही हुआ था । पहले इनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर 20 अगस्त 2021 को इनकी प्रेम कहानी शादी में बदल गई ।
IAS नागार्जुन बी गौंडा कर्नाटक के एक गाँव के रहने वाले हैं। आपको नागार्जुन बी गौंडा भी एक आईएएस ऑफिसर हैं । नागार्जुन साल 2016 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की और डॉक्टर बनने के जगह यूपीएससी के तैयारी में लग गए । फिर उन्होने यूपीएससी एक्जाम दिया और 418वीं रैंक प्राप्त करके आईएएस ऑफिसर बन गए ।
यह भी पढ़ें: गरिमा लोहिया का जीवन परिचय | IAS Garima Lohia Biography in Hindi
सृष्टि देशमुख IAS Marksheet:
आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख ने UPSC परीक्षा में कुल 2025 अंकों में से 1068 अंकों को हासिल किया जिसके साथ ही उन्होंने देश में 5 वीं रैंक प्राप्त की थी 2018 बैच में, समाजशास्त्र उनका ऑप्शनल पेपर था।
Subjects | Marks (अंक) |
(निबंध) Essay Paper I | 113 |
(सामान्य अध्ययन) General Studies I Paper II | 120 |
(सामान्य अध्ययन) General Studies II Paper III | 111 |
(सामान्य अध्ययन) General Studies III Paper IV | 115 |
(सामान्य अध्ययन) General Studies IV Paper V | 124 |
(सामान्य अध्ययन ) General Studies I Paper VI (Sociology) समाजशास्त्र | 162 |
Optional Subject II Paper VII (Sociology) समाजशास्त्र | 150 |
Written Test (लिखित परीक्षा) | 895 |
Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण) |
173 |
Final Marks (Total number) |
1068 |
यह भी पढ़ें:
IAS Tina Dabi Biography in Hindi | आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय
Dr. Vikas Divyakirti Biography in Hindi | डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय
Avadh Ojha Sir Biography in Hindi | अवध ओझा सर की जीवनी
FAQ
Qus: Srushti Jayant Deshmukh कौन है?
Ans: सृष्टि देशमुख एक आईएएस ऑफिसर हैं। जिन्होंने 2018 में upsc परीक्षा में 5 वीं रैंक हासिल कर प्रसिद्धि प्राप्त की थी।
Qus: वर्तमान में सृष्टि देशमुख की आयु क्या है ?
Ans: 2022 में सृष्टि देशमुख 28 साल की हो चुकी हैं।
Qus: क्या सृष्टि देशमुख शादीशुदा हैं ?
Ans: हाँ ! सृष्टि देशमुख विवाहित हैं उनकी शादी आईएएस डॉ ० नागार्जुन गोड़वा से अप्रैल 2022 में हुयी है।
Qus: आईएएस सृष्टि जयंत ने साल 2018 में upsc परीक्षा में कौनसी रैंक हासिल की थी ?
Ans: 2018 में आयोजित upsc परीक्षा में सृष्टि देशमुख ने AIR 5 हासिल की थी।
Qus: srusthi deshmukh की आय /वेतन कितना है ?
Ans: सृष्टि देशमुख की 78 हजार रुपए /प्रतिमाह है।
Qus: आईएएस की एक महीने का वेतन /सैलरी कितनी होती है ?
Ans: कसी आईएएस अधिकारी का एक माह का वेतन 56 हजार से अधिक होता है।
Qus: सृष्टि देशमुख किस उम्र में आईएएस बन जाती है?
Ans: सृष्टि जयंत देशमुख 23 साल की उम्र में आईएएस बन गई थी ।
Qus: सृष्टि जयंत देशमुख कहाँ की कलेक्टर है ?
Ans: सृष्टि देशमुख अभी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी के तौर पर निजुक्त है ।
Qus: सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
Ans: सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश में हुआ था
Qus: सृष्टि जयंत आईएएस की 12 th क्लास में कितनी परसेंटेज थी ?
Ans: srushti jayant की 12 वीं में 93.4 प्रतिशत अंक थे।
Qus: IAS सृष्टि देशमुख के पति कौन हैं ?
Ans: सृष्टि जयंत देशमुख के पति /Husband का नाम नागार्जुन गोड़वा है जो की एक आईएएस ऑफिसर हैं।
Qus: संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in है।