Life Quotes in Hindi
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.
Life Quotes in Hindi
मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे!
इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,
पर कभी इतनी नही गिर सकती
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.
मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,
कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
Life Quotes in Hindi
आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए
आपको मरना पड़ता है.
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.
जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं.
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है.
अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है.
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.
अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के प्रेम और विश्वास का नही!!
नजर हमेशा अपनी कमियों पर भी रखिए,
क्योंकि सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आतीं..
“आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी I”
“ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर, सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है I “
Zindagi Quotes in Hindi
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.
अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको.
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न सकें.
कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.
जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
Life Quotes in Hindi
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.
अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.
रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.
ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो
एक बात हमेशा याद रखना,
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी
किसी के लिए सपने जैसी ही होगी.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
यह भी पढ़े : Prayagraj Status in Hindi
Life Quotes in Hindi
खुश राहा करो उनकें लिये जो
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं.
सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.
यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.
उड़ान तो भरना है.
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.
मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
जिंदगी पर सुविचार हिंदी में
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है.
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
यह भी पढ़े : Banarasi Quotes in Hindi