IAS रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi

IAS रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi

Ravi Kumar Sihag साल 2017 से यूपीएससी की तैयारी में जुट गए और चार बार प्रयास के बाद 3 बार सफल रहे हालांकि आईएएस चौथे प्रायस में बने. जो साल 2021 में हिंदी माध्यम से 18वीं रैंक हासिल की|

हम बात कर रहे है एक किसान परिवार से ताल्लुख रखने वाले रवि कुमार सिहाग की, जिन्होंने सिमित संसाधन में रहकर यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया 18 रैंक प्राप्त की. वैसे रवि ने 3 बार पहले भी प्रयास किया लेकिन रैंक कम होने की वजह से यह मुकाम हासिल नही हो सका और हिंदी माध्यम से निरंतर प्रयास कर 2021 में 18 रैंक हासिल की, हम आपको आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय (IAS Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

IAS Ravi kumar sihag

Ravi Kumar Sihag: संक्षिप्त परिचय

नाम (Name) रवि कुमार सिहाग
जन्म तारीख (Date of birth) 2 नवंबर 1995
जन्म स्थान (Place) चक 3 बीएएम, विजयनगर, श्रीगंगानगर, राजस्थान
उम्र (Age) 28 साल (2023)
राशि (Zodiac Sign) तुला
पेशा  (Profession) आईएएस अधिकारी
स्कूल (School) शारदा कॉलेज, श्रीगंगानगर
कॉलेज(College) न्यू आफ सीनियर सैकंडरी स्कूल, श्रीगंगानगर
योग्यता (Qualification) स्नातक (राजनीती विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी साहित्य) 2015
प्रयास (Attempt) 4 बार
सफल 3 बार
ऑल इंडिया रैंक (Rank) 18वीं  (2021)
मार्क्स (Marks) 1022
रोल नंबर (Roll Number) 6624586
वैकल्पिक विषय (Optional Subject) हिंदी साहित्य
शिक्षा माध्यम (Education Medium) हिंदी माध्यम
बैच (Batch) 2022
पोस्ट की जगह (Place Of Post)
कैडर (Cadre Allocation) मध्यप्रदेश
वर्तमान पद (Current Position)
पहली सर्विस (First Service)

इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)

Rank – 317 (2018)

दूसरी सर्विस (Second Service) इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS)

Rank – 337 (2019)

नागरिकता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) बिश्नोई
समुदाय (Community) ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) विजयनगर, श्रीगंगानगर, राजस्थान
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
शौक (Hobby) वर्कआउट करना, खेती करना
सैलरी (Salary) 56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)

यूपीएससी की पढाई किस मीडियम से करना जरुरी है, ट्युसन कहां से लें, तैयारी कैसे करें. आज इन्ही सवालों के जवाब हम इस लेख में लेकर आए हैं. आज के सक्सेस स्टोरी में हम बात करेंगे आईएएस ऑफिसर रवि कुमार सिहाग की, जिन्होंने हिंदी मीडियम से पढाई करने का बावजूद देश के सबसे कठिन माने जाने वाली यूपीएससी परीक्षा को एक नहीं दो नहीं, तीन बार क्रैक किया. रवि आईएएस बनाना चाहते थे पर 2 बार रैंक अच्छा न होने के कारण उनका IAS बनाने का सपना अधूरा रह गया, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में 18वीं रैंक हासिल कर अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया|

IAS रवि कुमार सिहाग का जन्म और परिवार

आईएस अधिकारी रवि कुमार सिहाग का जन्म 2 नवंबर 1995   को राजस्थान के श्रीनगर के तहसील चक 3 बी ए एम, विजयनगर में एक माध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता जी का नाम राज कुमार सिहाग है, जो एक किसान और गाँव में हीं खेती करते है। उनकी माँ का नाम विमल देवी है, जो एक गृहणी है, और बड़ी बहन का नाम पूनम  सिहाग, दूसरी बहन का नाम रवीना सिहाग जो सूरतगढ़ में अंग्रेजी की शिक्षिका है, और तीसरी का नाम कोमल सिहाग जो रायसिंहनगर  में निरक्षक की पर्यवेक्षक है।

पिता का नाम (Ravi Kumar Sihag  Father Name) राम कुमार सिहाग
माता का नाम (Ravi Kumar Sihag  Mother) विमला देवी
बहन का नाम (Ravi Kumar Sihag  Sister) पूनम सिहाग (हाउसवाइफ)
रविना सिहाग (अंग्रेजी टीचर)
कोमल सिहाग (कृषि पर्यवेक्षक)

ravi kumar sihag biography

Ravi Kumar UPSC Attempt in Hindi

रवि सिहाग यूपीएससी 4 बार दिया था जिसमें उन्होंने तीन बार सफलता हासिल की है। अब आपको हम सिलसिलेवार तरीकों से एक-एक करके रवि कुमार सिहाद की यूपीएससी अटेम्प्ट्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं ताकि आपको रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी इन हिंदी की इस लेख को पूरा कर सकूं।

Ravi Kumar Sihag UPSC का प्रथम प्रयास

रवि कुमार सिहाग अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद 2017 से ही यूपीएससी की तैयारी में लग गए थे। उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा 2018 में दिया था जिसमें उन्होंने 337 वी रैंक हासिल किया था।

उस्मान उन्हें भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) की नौकरी प्राप्त हुई है उन्होंने उस नौकरी को ज्वाइन कर लिया और अपनी यूपीएससी की पढ़ाई जारी रखें। क्योंकि काफी ज्यादा मध्यमवर्ग परिवार से आने के कारण उन्हें यह जॉब ज्वाइन करना सही लगा था। उसके बाद फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने लगे जब उन्हें नौकरी के बाद टाइम मिलती थी।

Ravi Kumar Sihag UPSC का दूसरा प्रयास

रवि कुमार सिहाग ने फिर से रेलवे वाली जॉब करते हुए उन्होंने यूपीएससी की अच्छी तरह से तैयारी की और उन्होंने 2019 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दिया था। उस बार उन्हें 317 वी ऑल इंडिया रैंक हासिल हुआ था।

इस बार उन्हें इंडियन डिफेंस अकाउंट सिस्टम (IDAS) की नौकरी प्राप्त हुई उन्होंने तुरंत ही रेलवे वाली जॉब से इस्तीफा दे दिया और फिर डिफेंस में ज्वाइन कर ली। इनकी डिफेंस वाली जॉब में उन्हें ज्यादा टाइम मिलती थी और उन्हें यूपीएससी के लिए अधिक टाइम पढ़ने के लिए मिल जाया करती थी। साथ ही आप मुझे भी बता दूंगी उन्होंने दूसरी बार एग्जाम देने के बावजूद भी तीसरी बार एग्जाम देने के लिए तैयारी करने लगे।

Ravi Kumar Sihag UPSC का तीसरा प्रयास

रवि कुमार सिंह ने 2020 में तीसीबार यूपीएससी एग्जाम दिया और उन्होंने इस बार किसी कारणवश उन्हें ज्यादा न करने के कारण प्रीमेंस में छठ दिया गया था। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगाकर अग्निबाण यूपीएससी परीक्षा देने के मन से पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़े।

Ravi Kumar Sihag UPSC का चौथा प्रयास

पिछली बार खराब रिजल्ट के कारण उन्होंने इस बार यूपीएससी परीक्षा के लिए काफी ताबड़तोड़ मेहनत किए थे और उन्होंने आखिरकार 2021 में यूपीएससी में एग्जाम दिया और फिर यूपीएससी ऑल इंडिया रैंक 18 वी स्थान प्राप्त किया।

या उनके जीवन में कभी ना भूलने वाली घटना था क्योंकि जिस चीज का सपना हुआ 6 साल पहले देखा करता था कि हम एक आईएएस ऑफिसर बनेंगे। वह सपना 3 साल एग्जाम देने के बाद चौथी बार में सफलतापूर्वक हाथ लगी।

आपको बता दें कि उन्होंने सिर्फ अच्छी रहेंगे ही नहीं बल्कि पूरी हिंदी माध्यम फिर तैयारी करने वाले यूपीएससी छात्रों के लिए एक रोल मॉडल बन गया था। क्योंकि अभी तक हिंदी माध्यम के छात्रों को यूपीएससी में इतना ज्यादा मार्क्स नहीं आया था।

यूपीएससी तैयारी के लिए माध्यम

हिंदी मीडियम में यह अब तक का सबसे बेहतर रैंक है. रवि ने अपनी भाषा को कभी भी तैयारी के बीच में नहीं आने दिया और न ही किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न करने दिया. रवि का कहना है कि यदि सही दिशा और दशा में रहकर परिश्रम किया जाए तो इस परीक्षा को किसी भी भाषा में क्रैक किया जा सकता है. उनके अनुसार हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा को भी पढ़ना महत्वपूर्ण है, क्योंकि कामकाज और अन्य स्थानों पर अंग्रेजी के उपयोग को नाकारा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

ईशिता किशोर: सपनों की उड़ान, IAS टॉपर की कहानी|| Ishita Kishor Biography in Hindi

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय | IAS Garima Lohia Biography in Hindi

IAS Tina Dabi Biography in Hindi | आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय

Dr. Vikas Divyakirti Biography in Hindi | डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय

FAQ

Ques- रवि कुमार सिहाग कौन है?

Ans- रवि कुमार सिहाग एक आईएएस अधिकारी है इन्होने 3 बार UPSC की परीक्षा पास की और अपने अंतिम प्रयास में यूपीएससी 2021 में AIR 18 रैंक प्राप्त की.

Qus- रवि कुमार सिहाग का वैकल्पिक विषय क्या था?

Ans- हिंदी साहित्य

Qus. रवि कुमार सिहाग का उम्र कितना है?

Ans- रवि कुमार सिहाग जन्म की तारीख 2 नवंबर 1995 के अनुसार उनका उम्र 2022 में 27 साल है।

Qus. रवि कुमार सिहाग UPSC की तैयारी कहाँ से किये थे?

Ans- रवि कुमार सिहाग UPSC की हिंदी साहित्य से किया था, और दिल्ली के प्रसिद्ध upsc ट्रेनर संस्था दृष्टि से किये थे।

Qus. रवि कुमार सिहाग किस उम्र में आईएएस बने है?

Ans- रवि कुमार सिहाग 26 साल के उम्र में आईएएस बने है?

Qus. रवि कुमार सिहाग की शादी?

Ans- रवि कुमार सिहाग की सदी अभी नहीं हुई है।

Qus. रवि कुमार सिहाग का गांव का नाम क्या है?

Ans- रवि कुमार सिहाग का गांव का नाम विजय नगर है जो श्री गंगानगर, राजस्थान में है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स