संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा की हुई झड़प, जाने विवाद का कारण

Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Controversy: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। हर रोज नई कंट्रोवर्सी सामने आती हैं। अब हाल ही में दो बड़े यूट्यूबर्स के बीच विवाद शुरू हुआ है। 

बता दें कि संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच में एक विवाद (Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Controversy) हुआ है। जिस वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। 

आज के आर्टिकल में हम Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Controversy के बारे में ही बात करेंगे। 

क्या है Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Controversy?

Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra.

आपको बता दें कि  12 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “BIG SCAM EXPOSED” नाम का एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया था। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें दो स्टूडेंट अपने साथ हुए एक Scam के बारे में बात करते हैं कि कैसे यूट्यूब के जरिए एक बहुत बड़े YouTuber ने उन्हें अपना 50,000 रूपए का कोर्स बेचा। हालांकि, उस कोर्स से उन्हें कोई भी वैल्यू नहीं मिली।


उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि कोर्स खरीदते समय उन्हें यह कहा गया था कि इसे को खरीदने के बाद आप पैसे कमाने लगेंगे और बिजनेस करना सीख जाएंगे। हालांकि, उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। यहां तक कि वह कोर्स खरीदने के बाद दोनों स्टूडेंट में से कोई भी एक रुपए तक नहीं कमा सका था। 

उन्होंने यह भी बताया कि जो कोर्स उन्होंने एक बड़े YouTuber से खरीदा था, उस कोर्स में बताई गई लगभग सभी चीजें फ्री में YouTube पर उपलब्ध हैं।

वीडियो में उन दोनों स्टूडेंट्स ने यह भी कहा कि उनकी तरह बहुत सारे लोग हैं, जिनके साथ यह Scam हुआ है। कई और लोग हैं जिन्हें 50,000 से 1 लाख रुपए तक का महंगा कोर्स बेचा गया और कोर्स खरीदने के बाद उनसे जो वादा किया गया, वह भी पूरा नहीं हुआ।

इसके बाद Youtuber Sandeep Maheshwari कहते हैं कि आप सभी को इन चीजों से बचना चाहिए और ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। जिसके बाद उनका “BIG SCAM EXPOSED” वाला वीडियो समाप्त हो जाता है।

ऐसी शुरू हुई Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra की Controversy 

आपको बता दें कि Sandeep Maheshwari ने “BIG SCAM EXPOSED” वीडियो में कहीं भी Vivek Bindra का नाम नहीं लिया। हालांकि,  उस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने विवेक बिंद्रा का नाम लेना शुरू किया था। 

जिसके बाद अगले दिन Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल पर एक कम्यूनिटी पोस्ट आता है, जिसमें वह बताते हैं कि उनकी टीम “BIG SCAM EXPOSED” वीडियो की वजह से बहुत ज्यादा प्रेशर में है। साथ ही जो भी लोग इस Scam में शामिल हैं, वह संदीप माहेश्वरी को उस वीडियो को डिलीट करने के लिए बोल रहे हैं। 

हालांकि, संदीप माहेश्वरी ने अपनी कम्युनिटी पोस्ट में लिखा है कि वह किसी की नहीं सुनेंगे और उनकी “BIG SCAM EXPOSED” वीडियो वह यूट्यूब से डिलीट नहीं होगा। 

Sandeep Maheshwari ने खुल कर लिया Vivek Bindra का नाम

इस कम्युनिटी पोस्ट के बाद दूसरे दिन संदीप माहेश्वरी ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने Vivek Bindra का नाम खुल कर लिया है। कम्युनिटी पोस्ट में संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के लिए लिखा है कि “मेरे प्यारे विवेक, एक तरफ आपने मेरी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दी है और दूसरी तरफ आप मेरे घर पर अपने एम्प्लाइज को भेज रहे हो, वो भी दो बार…

क्या आपको लगता हैं कि मैं आपसे डरने वाला हूँ? 

इसके बाद Sandeep Maheshwari अपने पोस्ट में लिखते हैं कि मैं अपने फायदे के लिए कभी कुछ नहीं करता, सब के फायदे के लिए काम करता हूँ और करते रहूंगा। इसके बाद वह कहते हैं कि पब्लिक से कोई भी नहीं जीत सकता है, तो तुम तो चीज ही क्या हो? Now it’s Public vs Vivek Bindra.”

Vivek Bindra ने किया रिप्लाई!

Sandeep Maheshwari के इस कम्युनिटी पोस्ट के बाद Vivek Bindra ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कम्युनिटी पोस्ट के जरिए संदीप महेश्वरी का रिप्लाई दिया है। 

Youtuber Vivek Bindra ने बताया है कि “आपने मुझे अपने शो में Invite किया था, जहां पर मैंने आपके हर एक सवाल का जवाब दिया था। इस तरह से मैं दोबारा आपके शो में आने के लिए तैयार हूं और हर एक चीज खुलकर डिसकस करने को तैयार हूं। इसके लिए मैं आपको चैलेंज करता हूं, पर क्या आपके पास इतना दम है कि आ सच्चाई को देख सको।”

Youtuber Vivek Bindra आगे बताते हैं कि “आपने मेरे नंबर को ब्लॉक किया है और आपने, अपनी कम्युनिटी पोस्ट पर हमारे 5000 पॉजिटिव कमेंट्स को भी डिलीट किया है। मैंने आपके घर पर अपने डायरेक्टर और स्टाफ को भेजा था ताकि वह आपसे मेरी एक अपॉइंटमेंट फिक्स कर सके और हम इस विषय पर चर्चा कर सके।”

इसके साथ ही विवेक बिंद्रा ने इस पोस्ट में बताया है कि वह उन Influencers को लीगल नोटिस भेज रहे हैं, जिन्होंने गलत जानकारी साझा की है।

इस सख्श ने पुराने Smartphones से बना डाला 50 करोड़ का बिजनेस, पढ़े पूरी कहानी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रीलीज होगा मिर्जापुर 3 अब शादी करने के लिए भी मिलेगा लोन, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़ दिल बेचारा 2 सुशांत के बिना? ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान अम्बानी अडानी भी कमाई के मामले में रह गए पीछे इस महिला से, पढ़े पूरी डिटेल्स